Revealed: Anurag Kashyap ने Sushant Singh Rajput की मौत के बाद क्यों मांगी Abhay Deol से माफ़ी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Revealed: Anurag Kashyap ने Sushant Singh Rajput की मौत के बाद क्यों मांगी Abhay Deol से माफ़ी?

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के

अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में  डायरेक्टर इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं।  लेकिन अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की। 
उन्होंने कहा कि सुशांत के निधन से उन्हें पछतावा हुआ और उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने अभय देओल के बारे में जो कुछ कहा, वो सही नहीं है। दरअसल, अनुराग ने खुलासा किया कि बीमारी की वजह से उन्हें बहुत- सी चीजों को समझने में डेढ़ साल लग गए। वो पहले बहुत रिएक्टिव हुआ करते थे। वो गुस्से में कुछ चीजें बोल देते थे। जिसके बाद ये महसूस करने में उन्हें कुछ समय लगा कि वो लोगों पर भरे कमरे में चिल्ला रहे हैं, जहां हर कोई चिल्ला रहा है और कोई भी उनकी या एक-दूसरे की बात नहीं सुन रहा। फिलहाल सोशल मीडिया अब यही बन गया है।’
1675251744 anurag kashyap 1599712034
वहीं, अनुराग ने इस बारे में ज़्यादा सावधान रहने का फैसला किया है कि वो क्या कहते हैं और कैसे कहते हैं। उनका कहना है कि वो चीजों के बारे में आमतौर पर जिस तरह से व्यवहार करते और सोचते हैं, उससे अब वो पीछे हट गए हैं। वो ऐसी बातें कहने के तरीके खोजना चाहता है जो असरदार हों और लोगों तक पहुंचे।
1675251762 97204153
इसी बीच अनुराग कश्यप ने अभय देओल को लेकर भी बात की। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा, ‘किसी ने आर्टिकल लिखा था कि अभय देओल जैसे अच्छे एक्टर फिल्में क्यों नहीं कर रहे? तब मैंने अभय के साथ अपने एक्सपीरियंस पर बात की और कहा था कि उन्होंने मेरी एक फिल्म के दौरान नखरे दिखाए थे। ये लगभग 13 साल पहले हुआ था। बाद में मुझे मह्सूस हुआ कि ये सब पब्लिकली ज़ोर से कहने की ज़रूरत नहीं थी।’ 
1675251771 anurag abhay e5bz.1248
सुशांत का जून 2020 में निधन हो गया, जिसके बाद अनुराग कश्यप- अभय देओल को फोन करने और माफी मांगने के लिए मजबूर हो गए। दरअसल, SSR की मौत ने उन्हें बहुत बुरा महसूस कराया। क्योंकि अपनी मौत से 3 हफ्ते पहले सुशांत अनुराग को फिल्म के लिए कांटेक्ट करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अनुराग ने मना कर दिया जिस बात का आज तक उन्हें पछतावा है। 
1675251780 abhay deol anurag kashyap
इसी गिल्ट की वजह से अनुराग फिर अभय के पास पहुंचे और उनसे माफी मांगी क्योंकि किसी ने उन्हें बताया था कि वो उनसे नाराज थे क्योंकि अनुराग ने अभय के बारे में पब्लिक्ली बात की थी। अनुराग ने इस दौरान अभय से कहा कि वो उनपर चिल्ला सकते हैं। लेकिन वो चाहते थे कि वो उन्हें बताए कि वो ठीक हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।