राम की वापसी: अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' में भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे अरुण गोविल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राम की वापसी: अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड 2’ में भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे अरुण गोविल

अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड 2’ में भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे अरुण गोविल, मेकर्स

 34 साल पहले रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम का किरदार निभाकर घर-घर पॉपुलर हुए एक्टर अरुण गोविल आज भी दर्शकों के उनता ही खास है जितना की पहले हुआ करता था। इस शो का वैसे तो हर किरदार दर्शकों का फेवरेट है लेकिन अगर राम, लक्ष्मण और सीता की करी जाए तो ये तीनों आज भी हर किसी के दिल पर राज करते हैं। वहीं अब राम का किरदार निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अरुण गोविल एक बार फिर से पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं। 
1634629437 3164 arun govil believes rams role gave him more than 100 bollywood films could have ever given
खास बात ये है कि अरुण पर्दे पर राम के किरदार में ही नजर आएंगे। जी हां! आपने सही सुना अरुण गोविल जल्द ही एक बार फिर से पर्दे पर राम के रुप में दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे लेकिन इस बार टीवी शो में नहीं बल्कि फिल्म में।
1634629649 yu54r4
एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म टीवी के राम यानयी अरुण गोविल, अक्षय कुमार के साथ पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार काफी पहले से ही चाहते थे कि उनकी फिल्म में अरुण गोविल ही भगवान राम का किरदार निभाएं। भगवान राम के रोल के लिए अरुण से ज्यादा बेहतर चेहरा कोई दूसरा नहीं हो सकता। देश की जनता भी उन्हें राम के रोल में पूरी तरह स्वीकार कर चुकी है। 
1634629641 shree ram 2
बता दें कि ‘ओह माय गॉड 2’ में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी काम कर रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट पार्ट जहां धार्मिक कट्टरता और अंधविश्वास पर बेस्ड था, वहीं दूसरे भाग में भारतीय शिक्षा प्रणाली पर फोकस होगा। फिल्म की शूटिंग पहले 13 अक्टूबर से उज्जैन में शुरू होनी थी लेकिन तीन क्रू मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शूटिंग को 23 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।