Reshu Jain Photos: खूबसूरती और स्टाइल में अंकिता लोखंडे को टक्कर देती हैं उनकी जेठानी, जानिए क्या करती हैं रेशु जैन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Reshu Jain Photos: खूबसूरती और स्टाइल में अंकिता लोखंडे को टक्कर देती हैं उनकी जेठानी, जानिए क्या करती हैं रेशु जैन

464822223184676934760056198308859332861709660n

हम बात कर रहे हैं अंकिता लोखंडे की जेठानी रेशु जैन की. जो एक्ट्रेस के पति विक्की जैन के बड़े भाई विशाल जैन की पत्नी हैं.

2689729584072935444260007983070369655942821n

रेशु जैन उस वक्त चर्चा में आई थी. जब वो अंकिता औऱ विक्की को सपोर्ट करने बिग बॉस में पहुंची थी. इस दौरान हर कोई उनकी खूबसूरती और सादगी पर मर मिटा था.

26881893112109518360979276501928540400041413n

विशाल और रेशु जैन दो बच्चों एक बेटा और एक बेटी के पेरेंट्स हैं. अंकिता की जेठानी अपने ससुराल बिलासपुर में रहती हैं.

396698641183960368770056194624123471742477048n

रिपोर्ट्स के अनुसार रेशु जैन पेशे से एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं. इसके अलावा वो बिलासपुर में बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशल स्कूल की एमडी भी हैं.

27284934411109020896450448390105045804995402n

रेशु जैन दो बच्चों की मां होकर भी अंकिता लोखंडे को फिटनेस के साथ खूबसूरती में कड़ी टक्कर देती हैं.

3548284272536345773621672227179544216044635n

सोशल मीडिया पर रेशु की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी हैं. जहां फैंस उनकी हर अदा पर प्यार लुटाते नजर आते हैं.

26907662153424092424411657641926567398667764n

बता दें कि रेशु की अपनी देवरानी अंकिता जैन से भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है. जब भी अंकिता अपने ससुराल जाती हैं तो वो उनके साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।