Republic Day Outfits: केसरिया रंग के इन आउटफिट में खूब जचेंगी, 26 जनवरी पर करें ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Republic Day Outfits: केसरिया रंग के इन आउटफिट में खूब जचेंगी, 26 जनवरी पर करें ट्राई

गणतंत्र दिवस पर केसरिया रंग के आउटफिट्स में दिखें खास

4265647821075350353720921748354533721729542n

26 जनवरी को अगर स्कूल के किसी प्रोग्राम में केसरिया रंग का आउटफिट पहनकर परफॉर्म करना है तो एक्टर महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी के लुक से आइडिया लिया जा सकता है

4262802112987231398766586165338639143265886n

उन्होंने लहंगा कैरी किया है, जिसपर लाइट वेट एम्ब्रॉयडरी की गई है

40080231735951008374286683132994533800767428n

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी अपने हर लुक से फैशन गोल सेट करती हैं, उन्होंने शाइनी फैब्रिक की प्लेन साड़ी कैरी की है

4006511598755856138051967345600699081492155n

जिसके किनारों पर रफल वर्क किया गया है, गणतंत्र दिवस के मौके पर उनके इस लुक को रीक्रिएट किया जा सकता है.

24110959719981766903589954089759694049134486n 1

गणतंत्र दिवस के मौके पर क्लासी लुक के लिए कंगना रनौत की इस साड़ी से आइडिया लें, एक्ट्रेस ने बनारसी टिश्यू सिल्क साड़ी कैरी की है

24137094560594703340945392025770003685980131n 1

गोल्डन धागों से बुनी गई किनारी है और साथ में गुलाबी बॉर्डर कंट्रास्ट क्रिएट कर रहा है

3002117518381516675577197836393014902002761n

26 जनवरी के लिए श्रद्धा कपूर से भी आइडिया लिया जा सकता है, एक्ट्रेस ने सिंपल प्लेन फैब्रिक का फ्रॉक सूट कैरी किया है, जिसमें ऑरेबी कट फुल स्लीव्स हैं

2999955441299167730929168963553413999527418n

एक्ट्रेस ने साथ में टिश्यू फैब्रिक का दुपट्टा और मैचिंग ट्राउजर पेयर किया है

40158838914180670189213291256330265191528785n

26 जनवरी को सेमी एथनिक लुक भी ट्राई किया जा सकता है, एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने ऑरेबी कटिंग वाला शरारा पहना है और साथ में क्रॉप टॉप वियर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।