बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को चंद दिनों पहले ही हार्ट अटैक की शिकायत हुई है। जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,जहां से अब कोरियोग्राफर को छुट्टी मिल गई है और अब रेमो डिसूजा अपने घर पर रहकर आराम कर रहे हैं साथ ही अपनी फैमिली संग समय बिता रहे हैं।
इस दौरान रेमो ने घर पर रहकर क्रिसमस ईव पर फैमिली संग खूब मस्ती की है। ऐसे में आमिर अली ने रेमो डिसूजा के क्रिसमस सेलिब्रेशन का वीडियो साझा किया है,जिसमें कोरियोग्राफर पत्नी लिजेल के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं रेमो पहले के मुकाबले काफी कमजोर लग रहे हैं। वहीं रेमो सेंटा टॉय और अपनी पत्नी लिजेल के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। मालूम हो कुछ समय पहले ही रेमो डिसूजा को दिल का दौरा पडऩे की वजह से आईसीयू में भर्ती करवाया गया था जहां से वो ठीक होकर जल्द ही वापस आ गए हैं।
वहीं पति रेमो के ठीक होने के बाद उनकी पत्नी लिजेल ने भी उनका एक वीडियो साझा किया था,जिसमें रेमो अस्पताल में धीरे-धीरे अपने पैर मूव करते हुए डांस करते हुए दिखाई दिए थे।
इसके अलावा रेमो डिसूजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम फैंस और दोस्तों को क्रिसमस की बधाई दी है। इस दौरान रेमो ने एक वीडियो साझा किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा-यह मेरे लिए बेस्ट क्रिसमस है। लिजेल मैं तुम्हे थैंक यू नहीं कह सकता, क्योंकि यह एक बहु ही छोटा शब्द होगा। मेरे सभी दोस्तों, परिवार और फैंस को क्रिसमस की बधाई।