हार्ट अटैक से रिकवर करने के बाद रेमो डिसूजा ने शुरू किया फिटनेस पर काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हार्ट अटैक से रिकवर करने के बाद रेमो डिसूजा ने शुरू किया फिटनेस पर काम

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद अब वापस अपनी हेल्थ पर काम

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद अब वापस अपनी हेल्थ पर काम करना शुरू कर चुके है। वो पूरी तरह रिकवर हो गए हैं और अब उन्होंने एक बार फिर अपनी फिटनेस पर काम शुरू किया है। इस बात की जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिये दी। 
1610172057 126108621 839163410260025 272329426944652777 n
दरअसल, रेमो डिसूजा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में रेमो डिसूजा वेट लिफ्टिंग करते दिख रहे हैं। उन्होंने मास्क पहन रखा है। 
1610172037 story
रेमो ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते कैप्शन में लिखा, ”कमबैक हमेशा पीछे हटने से ज्यादा मजबूत होता है। आज इसकी शुरुआत हुई। धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से।” रेमो के साथ एक मेडिकल पर्सनल भी नजर आ रही हैं, जो उन्हें इंस्ट्रक्ट कर रही हैं।
रेमो के इस वीडियो को अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। आपको बता दे कि पिछले साल दिसंबर में रेमो को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वो मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। एक इंटरव्यू में रेमो ने बताया था कि जब वो जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी उन्हें हार्ट अटैक आया था। इसके बाद पत्नी लिजेल उन्हें जल्दी से हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां पर उनका कुछ दिनों तक इलाज चला। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।