कबीर सिंह के बाद बॉलीवुड की इन 5 सुपरहिट फिल्मों के रीमेक्स साउथ सिनेमा में बन रहे हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कबीर सिंह के बाद बॉलीवुड की इन 5 सुपरहिट फिल्मों के रीमेक्स साउथ सिनेमा में बन रहे हैं

साल 2019 में कई फिल्मों के रीमेक्स बनेंगे। पुरानी, रीजनल और हॉलीवुड फिल्मों को मिलाकर बॉलीवुड में 12

साल 2019 में कई फिल्मों के रीमेक्स बनेंगे। पुरानी, रीजनल और हॉलीवुड फिल्मों को मिलाकर बॉलीवुड में 12 ऑफिसियल रीमेक्स बनेंगे वहीं साउथ सिनेमा भी इस साल कई फिल्मों के रीमेक बनाने जा रहा है। साउथ फिल्मों के कई रीमेक बॉलीवुड में बने हैं। हाल ही में फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक के तौर पर बालीवुड ने कबीर सिहं बनाई है। अब साउथ सिनेमा भी बॉलीवुुड की सुपरहिट फिल्मों का रीमेक बनाने जा रहा है। 
1562077004 kbir singh
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स का रीमेक साउथ सिनेमा ने पिछले साल बनाया था तो वहीं इस साल भी बॉलीवुड की कुछ फिल्मों का रीमेक बनता हुआ नजर आएगा। रणवीर सिंह की गली बॉय और आयुष्मान खुराना की अन्‍धाधुन के रीमेक बनाने की साउथ सिनेमा में बात हो रही है लेकिन आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो ऑफिसियली उनका रीमेक साउथ सिनेमा बना रहा है। 
1562077145 3 idiots

1. एनएच 10 

1562076690 garjanai
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म एनएच 10 का भी साउथ सिनेमा में रीमेक बन रहा है। अनुष्का की यह फिल्म हिट साबित हुई थी। तमिल में इस फिल्म का नाम गर्जान्‍ई होगा और इस फिल्म में मुख्य किरदार में अभिनेत्री तृषा नजर आएंगी। यह फिल्म पिछले साल 2018 में रिलीज होनी थी लेकिन किसी वजह से नहीं हो पाई। 

2. परी

1562076678 pari
अनुष्का शर्मा की फिल्म परी का भी साउथ सिनेमा में रीमेक बनाया जा रहा है। यह फिल्‍म तेलुगु में बनेंगी और फिल्म में मुख्य किरदार में अभिनेत्री नयनतारा नजर आएंगी। खबरों की मानें तो अब यह फिल्म नयनतारा नजर नहीं आ रहा है। 

3. पिंक 

1562076749 pink
बॉलीवुड की हिट फिल्म पिंक का भी तमिल में रीमेक बन रहा है। इस फिल्म में अजित मुख्य किरदार में नजर आएंगे। स्पेशल अपीयरेंस में विद्या बालन इस फिल्‍म में नजर आएंगी। 

4. बधाई हो

1562076822 badhai ho
आयुष्मान खुराना की हिट फिल्म बधाई हो का भी रीमेक बन रहा है और इस फिल्म के राइट्स बोनी कपूर ने लिए हैं। बोनी कूपर बधाई हो का रीमेक तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में बनाएंगे। यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी। 

5. क्वीन 

1562076895 queen
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म क्वीन का रीमेक तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में बने जा रहा है। 2019 में यह फिल्‍म रिलीज होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।