टल गई Kangana Ranaut की फिल्म 'तेजस' की रिलीज डेट, फिल्म के लिए अगले साल तक करना होगा इंतजार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टल गई Kangana Ranaut की फिल्म ‘तेजस’ की रिलीज डेट, फिल्म के लिए अगले साल तक करना होगा इंतजार

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बेबाकी से अपनी बात बोलने और किसी
भी मुद्दे पर खुलकर बात करने के लिए जानी जाती है। कंगना के बयान तो चर्चा में रहते
ही है, लेकिन इसके साथ साथ उनकी फिल्मों की चर्चा भी होती रहती है। कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में उनका लुक पहले ही लोगों के सामने आ गया है। इस फिल्म की शूटिंग भी
जोरों शोरों से की जा रही है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ के साथ ही कंगना की फिल्म
तेजस का लोग बेस्रबी से
इंतजार कर रहे है, लेकिन अब लगता है कि इस फिल्म का लोगों को अभी और भी इंतजार
करना पड़ेगा।

1662460791 latest (10)

कंगना रनौत किसी
न किसी वजह से लाइमलाइट बटोर ही लेती है। कंगना की फिल्म
तेजसके रिलीज का इंतजार काफी
समय से हो रहा है, लेकिन किसी न किसी वजह से इसकी रिलीज डेट अटकती ही जा रही है। मीडिया
रिपोर्ट्स की मानें तो, कंगना
की यह फिल्म कब रिलीज होगी, ये फिलहाल तय नहीं हो पा रहा है। अभी की स्थिति को
देखकर तो यहीं लग रहा है कि यह फिल्म अब सीधे अगले साल ही रिलीज हो पाएगी।

1662460820 latest (12)

कंगना की फिल्म ‘तेजस’ पहले 5 अक्टूबर 2022 को रिलीज होने वाली
थी, लेकिन
अब खबर आ रही है
कि फिल्म का अभी कुछ वीएफएक्स वर्क बाकी रह गया है, जिसके पूरा होने में समय लग
सकता है। यहीं कारण है कि फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल के लिए टाल दी गई है। फिल्म
का काम बचा होने के काऱण मेकर्स नहीं चाहते कि ऱिलीज को लेकर किसी भी तरह की कोई
जल्दबाजी की जाए, जिस वजह से इस साल फिल्म की रिलीज कैंसिल कर दी गई है।  

1662460842 latest (13)

कुछ समय पहले तो
यह खबरें तक आ रही थी कि फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर
रिलीज करेंगे, लेकिन
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, यह फिल्म डिजिटल
प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्कि सीधे बड़े पर्दे पर ही रिलीज की जाएगी। कंगना की फिल्म ‘तेजस’ की अनाउंसमेंट काफी समय पहले हो गई थी, तबसे ही उनकी फिल्म का लोगों को
इंतजार है, लेकिन अब लग रहा है कि लोगों का इंतजार फिलहाल तो खत्म होने वाला नहीं
है।

1662460885 280588535 546912863452445 2773501261977214223 n

फिल्म ‘तेजस’ सर्वेश
मेवाड़ा के निर्देशन में बन रही है। यह फिल्म भारतीय वायु सेना की महिला पायलट की
कहानी को दिखाती है। फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करती नजर आने वाली है, जिसमें
उनके साथ अंशुल चौहान
, वरुण मित्रा और
पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।