'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज डेट हुई अनाउंस, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी प्रभास-दीपिका पादुकोण की फिल्म
Girl in a jacket

‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज डेट हुई अनाउंस, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी प्रभास-दीपिका पादुकोण की फिल्म

कल्कि 2898 एडी : इंडियन सुपरस्टार प्रभास की मूवी ‘कल्कि 2898 एडी’ 12 जनवरी 2024 के दिन सिनेमाघरों में धावा करने की तैयारी में थी। मगर बिना किसी जानकारी ने फिल्ममेकर्स ने अपनी इस फिल्म को तय वक्त पर रिलीज नहीं किया। प्रभास की ‘सालार’ की बंपर सक्सेस के बाद अब हर किसी की नजर उनकी अगली मूवी ‘कल्कि 2898 एडी’ पर टिकी है। जो पहले आज के दिन ही रिलीज होने वाली थी। मगर अब मेकर्स ने इस मूवी की तय रिलीज डेट वाले दिन ही अगला बड़ा ऐलान करते हुए फिल्म की अगली रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। ये फिल्म अब इसी साल जनवरी नहीं बल्कि मई महीने में रिलीज होगी।

  • इंडियन सुपरस्टार प्रभास की मूवी ‘कल्कि 2898 एडी’ 12 जनवरी 2024 के दिन सिनेमाघरों में धावा करने की तैयारी में थी
  • अब मेकर्स ने इस मूवी की तय रिलीज डेट वाले दिन ही अगला बड़ा ऐलान करते हुए फिल्म की अगली रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है

इस दिन रिलीज होगी प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’

‘कल्कि 2898 एडी’ की नई रिलीज डेट ने दुनिया में हलचल तेज कर दी है। नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही इस मूवी को मेकर्स 9 मई 2024 के दिन रिलीज करने वाले हैं। सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर निर्देशक नाग अश्विन की ये मूवी एक साई-फाई फिल्म है। जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे धुरंधर फिल्म स्टार्स भी शामिल है। इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है। जो अब मई महीने तक के लिए बढ़ गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

‘कल्कि 2898 एडी’ में विलेन बनेंगे कमल हासन

सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर इस एक्शन ड्रामा मूवी में कमल हासन मेन विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म स्टार कमल हासन को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है। दिलचस्प बात ये है कि इस मूवी में अमिताभ बच्चन और कमल हासन करीब 50 साल बाद दोबारा साथ आ रहे हैं। इससे पहले दोनों साल 1985 में आई फिल्म गिरफ्तार में साथ दिखे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।