कोरोना महामारी के चलते जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ की रिलीज डेट पोस्टपोंड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना महामारी के चलते जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ की रिलीज डेट पोस्टपोंड

जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी है। कोविड के बढ़ते मामलों

 देश में कोरोना वायरस प्रकोप के चलते लगे लॉकडाउन का असर अब सामने आने लगा है। कोविड- 19 का सबसे ज्यादा नुकसान फिल्म इंडस्ट्री को हुआ है। अब एक बार फिर कोरोना वायरस के चलते फिल्मों की रिलीज डेट को फिर से पोस्टपोंड कर दिया गया है। साथ ही कई फिल्मों को सिनेमाघरों की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने की घोषणा हो चुकी है।
1619512400 satyamev jayate 2 (1)
जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 की रिलीज पोस्टपोन हो गई है। कोविड के प्रकोप को देखते हुए मेकर्स ने ये फैसला लिया है। मेकर्स ने स्टेटमेंट जारी कर कहा कि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। हालांकि अभी उन्होंने नई रिलीज डेट के बारे में नहीं बताया है।
स्टेटमेंट में लिखा है, ‘इस संकट के समय, जनता की सुरक्षा और स्वास्थ की परवाह करते हुए हम अपनी आने वाली फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2′ की तारीख निर्धारित समय से आगे बढ़ा रहे है। फिल्म से सम्बंधित आगे की जानकारी हम आपको देते रहेंगे। तब तक दो गज की दूरी तथा मास्क लगाए रखिये , अपना और अपनों का ध्यान रखें, जय हिन्द !’
 अब तक की रिलीज डेट के मुताबिक जॉन की बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान से टक्कर होती। दरअसल, सलमान खान की फिल्म राधे के साथ ही जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 रिलीज हो रही थी। फैंस इस टक्कर को देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे, लेकिन अब क्योंकि सत्यमेव जयते 2 की रिलीज डेट बदल गई है तो ये टक्कर भी कैंसल हो गई है।
1619512336 satyamev jayate 2 min
मिलाप जावरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम का डबल रोल देखने को मिलेगा। फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा दिव्या खोसला, भूषण कुमार, निखिल आडवाणी, मोनिशा आडवाणी नजर आने वाली हैं। ये फिल्म साल 2018 में आई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का सीक्वल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।