अभिनेता वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। फिल्म निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी।
फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 12 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय, मनीष पॉल और मानिनी चड्ढा ने काम किया है। ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जो ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘धड़क’ के लिए जाने जाते हैं।
दूसरी बार साथ दिखेंगे वरुण-जाह्नवी
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में लीड रोल में नजर आएंगे. बता दें कि ये दूसरी बार है जब जाह्नवी और वरुण एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इससे पहले दोनों को फिल्म बवाल में साथ देखा गया था. 2023 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म दर्शकों को जाह्नवी और वरुण की केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी.
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की स्टार कास्ट
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में जाह्ववी और वरुण के अलावा सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल और रोहित सराफ भी फिल्म में अहम किरदार अदा करते दिखाई देंगे. करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान की प्रोड्यूस की हुई ये फिल्म एक रोम-कॉम ड्रामा है.
वरुण धवन और जाह्ववी कपूर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर वरुण धवन के पास पाइपलाइन में सनी देओल के साथ ‘बॉर्डर 2’ और ‘भेड़िया 2’ जैसी फिल्में हैं. वहीं जाह्नवी कपूर के पास सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ और साउथ स्टार राम चरण स्टारर फिल्म ‘आरसी 16’ जैसे प्रोजेक्ट्स हैं.