'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट आई सामने, Sunny Deol के साथ ये एक्टर भी आएगा नजर Release Date Of 'Border 2' Revealed, This Actor Will Also Be Seen With Sunny Deol
Girl in a jacket

‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट आई सामने, Sunny Deol के साथ ये एक्टर भी आएगा नजर

सनी देओल की आगामी फिल्म बॉर्डर 2 अब जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं बता दें इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच लंबे समय से बज बना हुआ था। पहली फिल्म में एक्टर सनी देओल ने मेजर की भूमिका निभाई थी। सीक्वल में सनी के साथ ये अभिनेता भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं, इसके निर्देशन की कमान अनुराग सिंह के हाथ में सौंपी गई है। आपको बता दें ये फिल्म कब रिलीज होगी।

gathara 2 ma sana thaol 1691322955

साल 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता निर्देशित ‘बॉर्डर’ के सीक्वल की काफी समय से चर्चा हो रही है। इस फिल्म में सनी के साथ सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना जैसे सितारे नजर आए थे। वहीं ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके निर्देशन अनुराग सिंह के हाथ में सौंपी गई हैं।

फिल्म इस दिन सिनेमाघरों देगी दस्तक

27 साल पहले रिलीज हुई बॉर्डर के बाद अब ‘बॉर्डर 2’ बनने जा रही है। हालही में आई जानकारी के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ को बड़े पर्दे पर 23 जनवरी 2026 को लाया जाएगा। इसकी सबसे बड़ी वजह लॉन्ग वीकेंड है। गणतंत्र दिवस सोमवार को है और 23 जनवरी को शुक्रवार है। ऐसे में फिल्म को लॉन्ग वीकेंड मिल जाएगा जो फिल्म को फायदा मिल सकता है। मेकर्स का यह भी मानना है कि भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी का जश्न मनाने वाली फिल्म होने के लिए गणतंत्र दिवस से बेहतर कोई और तारीख नहीं है।

image 1446696

फिल्म में हुई इस एक्टर की एंट्री

सनी देओल के साथ एक नए बॉलीवुड एक्टर की एंट्री हुई है बता दें ‘बॉर्डर 2’ में कथित तौर पर आयुष्मान खुराना भी मुख्य भूमिका में हैं। एक्टर आयुष्मान फिल्म में भारतीय सशस्त्र बल के जवान के किरदार में होंगे। जेपी दत्ता इस फिल्म का निर्माण निधि दत्ता और भूषण कुमार के साथ करेंगे। वहीं, इसके निर्देशन की कमान अनुराग सिंह के हाथ में सौंपी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में सनी मेजर कुलदीप सिंह चंदूरी की अपनी भूमिका में वापसी करते दिखेंगे बताते चलें फिल्म में प्रीति जिंटा भी मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में इस फील की शूटिंग शुरू की गई है। इसका निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले हो रहा है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।