Rekha Umrao Jaan Look: 70 की उम्र में फिर 'उमराव जान' बनीं रेखा, लुक देख फैंस की थमी सांसें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rekha Umrao Jaan Look: 70 की उम्र में फिर ‘उमराव जान’ बनीं रेखा, लुक देख फैंस की थमी सांसें

486417029183428733761597946647356044664449434n

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने एक बार फिर उमराव जान बनकर लोगों का दिल जीत लिया है, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं

485886088183428733371597948887503981451124145n

एज इज जस्ट ए नंबर वाली कहावत हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा रेखा पर एकदम सटीक बैठती है, ये तस्वीरें भी इसी बात की गवाही दे रहे हैं

485893277183428733281597949034244597316398443n

दरअसल इंडस्ट्री के फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर रेखा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस सालों बाद उमराव के रूप में नजर आई

486650133183428733671597947826267408279374989n

इन तस्वीरों में रेखा गुलाबी लहंगे में बेहद ही नजाकत के साथ कैमरे के लिए पोज दे रही हैं, उनकी ये लुक फैंस को एक बार फिर गुजरे जमाने में ले गया है

486660496183428733521597941036514108261456933n

रेखा ने अपना लुक माथा पट्टी, नथनी, गले में हैवी नेकलेस, सेटल मेकअप और बालों में एक लंबी चोटी बनाकर कंपलीट किया, वहीं सिल्क दुपट्टा उनके सिर खूब जचा रहा है

4614998864240224903262095537166508257315715n

एक तस्वीर में रेखा अपने मशहूर गाने ‘इन आंखों की मस्ती’ वाला स्टेप भी करती दिखाई दी, उनकी डांस मूव्स पर फैंस दिल हार बैठे हैं

4615264254451402052123081354920705800378391n

रेखा के हाथों की ये चूड़ियां और पैरों की भारी पायल एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रही है, उनकी तस्वीरों पर अभी तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं

4641395429759832378810536811969707408244978n

वर्कफ्रंट की बात करें तो रेखा आखिरी बार फिल्म “सुपर नानी” में नजर आई थीं, जो साल 2014 में रिलीज हुई थी, अपने लंबे करियर में एक्ट्रेस 180 ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं

486586945184973517940237633492097173982626026nMunmun Dutta Pics: ईद के लिए परफेक्ट रहेगा मुनमुन दत्ता का ये आउटफिट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।