Rekha के पति ने शादी के 7 महीने बाद क्यों किया सुसाइड, जानिए रहस्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rekha के पति ने शादी के 7 महीने बाद क्यों किया सुसाइड, जानिए रहस्य

बॉलीवुड की 80 के दशक की पॉपुलर और खूबसूरत अभिनेत्री Rekha को आज उन्हें किसी पहचान की जरूरत

बॉलीवुड की 80 के दशक की पॉपुलर और खूबसूरत अभिनेत्री Rekha को आज उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। रेखा ने कई हिट फिल्मों में काम किया हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेखा ने 1990 में उद्योगपति मुकेश अग्रवाल से शादी की थी।

53 rekha9 3

शादी के 7 महीने के बाद मुकेश ने खुदखुशी कर ली थी

Rekha की इस शादी को लेकर ऐसा कहा जाता है कि उन्हें शायद यह शादी पसंद नहीं थी और रेखा शादी के कुछ ही दिनों के बाद मुकेश से दूर रहने भी लगीं थी। ऐसा भी हो सकता है कि मुकेश के साथ रेखा बोर हो गईं थीं और फिर ये शादी साल भर नहीं टिक पाई थी।

rekha husband 14.10.17 4

हालांकि रेखा के पास जाने के लिए मुकेश ने बहुत बार कोशिश की थी लेकिन उनकी हर कोशिश नाकाम रही जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चले गए और अपने हालातों से हारकर उन्होंने शादी के 7 महीने बाद ही 1991 में खुदकुशी कर ली थी।

मुकेश के साथ नहीं रहना चाहतीं थी Rekha

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Rekha और मुकेश की शादी जिस समय पर हुई थी उस समय रेखा की उम्र 35 साल और मुकेश की उम्र 37 साल की थी। एक कॉमन फ्रेंड के जरिए रेखा और मुकेश की मुलाकात हुई थी। रेखा मुकेश को पहली ही मुलाकात में पसंद आ गईं थीं और उन्होंने उस समय रेखा से शादी करने का मन बना लिया था।

rekha and mukesh 20181053161

इसके बाद उन्होंने रेखा को प्रपोज किया और बाद में शादी भी हो गई। मुकेश ने शादी के बाद रेखा से कहा था कि उन्हें अपनी शादी के बारे में फिल्मस्टार दोस्तों को बताना चाहिए लेकिन रेखा इस बात के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं हुईं थीं। हालांकि मुकेश ने अपने सिर्फ 3 दोस्त अकबर खान, संजय खान और हेमा मालिनी से मिलने की सिफारिश की थी।

rekha

इसके बाद रेखा और मुकेश दोनों साथ में हेमा और धर्मेन्द्र के घर गए थे। वहां हेमा ने रेखा मुकेश को देखकर कहा कि, ‘अब ये मत कहना कि तुमने इस आदमी से शादी कर ली है?’ तब रेखा ने इसका हाँ में उत्तर दिया था। फिर हेमा बोलीं, ‘क्या वह बहुत अमीर है?’ तब रेखा ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया।

अमिताभ बच्चन की दीवानी हैं Rekha

amitabh lopve story 3550573 835x547 m

बता दे की एक टीवी इंटरव्यू में Rekha ने बताया कि जब अमिताभ बच्चन से उनकी पहली मुलाकात हुयी थी तभी से वो अमिताभ की दीवानी हो गयीं थीं। इसके बाद दोनों ने लगभग 10 फिल्मों में काम भी किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म सिलसिला रेखा और अमिताभ बच्चन के ही रिश्ते पर आधारित है।

rekha beaten 090716121641

उसके बाद रेखा का नाम अभिनेता विनोद मेहरा के साथ भी जुड़ा था। खबरें तो यह भी आईं थीं कि यह दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन विनोद की मां को यह रिश्ता पसंद नहीं आया था जिसकी वजह से दोनों ने शादी नहीं की थी।

1539152488

लेकिन इस बात का आज तक पता नही चला है की वे आज तक किसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में लगाती है। बता दे की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म यमला पगला दीवाना फायर से के एक गाने में रेखा नज़र आ चुकी है, इस गाने में बहुत खुबसूरत नजर आ रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।