वेडिंग रिसेप्शन में यंग गर्ल्स पर खूब जचेंगी रीम शेख की ट्रेंडी साड़ियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वेडिंग रिसेप्शन में यंग गर्ल्स पर खूब जचेंगी रीम शेख की ट्रेंडी साड़ियां

46522255719586384113163173475059410324678451n

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस रीम शेख के ऑन स्क्रीन साड़ी लुक्स के साथ साथ ऑफ स्क्रीन साड़ी लुक्स भी काफी पॉपुलर हैं

4652823416001582990310327374602832247382960n

ऐसे में रीम के इस लुक की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत सफेद कांजीवरम साड़ी को डीप वी नेक ब्लाउज और गोल्डन चोकर और मैचिंग इयररिंग्स के साथ कैरी किया है

46530493317188071989089496453664801098722313n

इस तरह की साड़ियां यंग गर्ल्स पर काफी खूबसूरत लगती हैं, आप भी रीम के इस लुक को न्यूड ग्लोइंग मेकअप के साथ ट्राई कर सकती हैं

4653129015456742549507852178121143747754n

इस वेडिंग सीजन कुछ सुपर स्टाइलिश और फैशनेबल ट्राई करना चाहती हैं, तो रीम का ये ब्लैक साड़ी लुक ट्रेंडी ऑफ शोल्डर मॉडर्न ब्लाउज या कॉरसेट ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं

46589321017962974244430149223198394894049189n

इस लुक में रीम ने प्लेन ब्लैक साड़ी को काफी स्टाइलिश तरीके से ड्रेप कर ग्लोइंग स्मोकी आई मेकअप लुक के साथ कैरी किया है

46553908710960402514443623138827624730860285n

आप भी रीम का ये साड़ी लुक मैसी कर्ल्स, ट्रेंडी ब्लाउज और ब्लैक बिंदी के साथ कंप्लीट कर सकती हैं

4648923411086500195905402116443406420155559n

एक्ट्रेस रीम शेख का ये खूबसूरत साड़ी लुक किसी भी रिसेप्शन पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है, इस लुक में रीम ने सुपर ट्रेंडी व्हाइट टिश्यू साड़ी को मॉडर्न स्ट्रैपी स्लीव्स स्टाइलिश गोल्डन ब्लाउज के साथ कैरी किया है

464361088914580697216453319604080167396374n

इस तरह की साड़ियां आजकल सेलिब्रिटीज के बीच काफी पॉपुलर हैं, आप भी रीम का ये साड़ी लुक खास इवेंट पर रीक्रिएट करना चाहती हैं

4537118113743446099306126340054872729903252n

एक्ट्रेस रीम शेख ऑन स्क्रीन के साथ-साथ कई ऑफ स्क्रीन इवेंट्स पर भी साड़ी स्टाइल करना पसंद करती हैं, इस लुक में रीम के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने सिंपल रेड कलर की प्लेन साड़ी को स्टाइलिश स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है

453644417876208410989248978079198196981098n

इस तरह का सिंपल सटल साड़ी लुक यंग गर्ल्स पर काफी सूट करता है, आप भी रीम की तरह प्लेन मैचिंग बैंगल्स कमरबंद और बोल्ड आई मेकअप के साथ लुक रीक्रिएट कर सकती हैं

3138553415134706139828347254539597959511133n

वेडिंग सीजन में खास इवेंट्स और पार्टी फंक्शन पर सिंपल सटल साड़ी लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस रीम शेख के इस खूबसूरत साड़ी लुक को जरूर ट्राई कर सकती हैं

31330846412945018346368355957271795361016097n

इस लुक में रीम ने प्लेन ऑर्गेंजा फैब्रिक की बेहद खूबसूरत पिंक साड़ी को वी नेक फुल स्लीव्स सिल्क ब्लाउज के साथ कैरी किया है

31329003011519584120965312365733397958413569n

आप भी इस तरह की प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी को सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और ग्लोइंग मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।