Reem Shaikh Saree Looks: वेडिंग रिसेप्शन में यंग गर्ल्स पर खूब जचेंगी रीम शेख की ट्रेंडी साड़ियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Reem Shaikh Saree Looks: वेडिंग रिसेप्शन में यंग गर्ल्स पर खूब जचेंगी रीम शेख की ट्रेंडी साड़ियां

reemsameer8173003374334880983098800083971364095714

टेलीविजन के शो “तेरे इश्क में घायल” फेम रीम समीर शेख आजकल अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपने खास फैशन सेंस के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं।

reemsameer8166730797029619163912151601891364095714

रीम शेख अपने खास साड़ी लुक्स से ऑन स्क्रीन ग्लैमरस नजर आने के साथ ऑफ स्क्रीन इवेंट्स पर भी फैशनेबल साड़ियां स्टाइल करना पसंद करती हैं।

reemsameer8170624628532885546538097562921364095714

रीम शेख छोटी सी उम्र से टेलीविजन पर काम कर रही हैं, और देखते ही देखते आज कई शोज में लीड भूमिका निभा रही हैं।

reemsameer8172258300134255969621823027891364095714

एक्ट्रेस रीम शेख के सुपर स्टाइलिश और फैशनेबल साड़ी लुक्स देख यंग गर्ल्स बेहतरीन साड़ी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

reemsameer8173052891934922521518446764811364095714

कांजीवरम साड़ी

एक्ट्रेस रीम शेख के इस लुक की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत सफेद कांजीवरम साड़ी को डीप वी नेक ब्लाउज और गोल्डन चोकर और मैचिंग इयररिंग्स के साथ कैरी किया है।

reemsameer8173087863134951857450806032321364095714

ब्लैक साड़ी लुक

इस वेडिंग सीजन कुछ सुपर स्टाइलिश और फैशनेबल ट्राई करना चाहती हैं। तो रीम का ये ब्लैक साड़ी लुक ट्रेंडी ऑफ शोल्डर मॉडर्न ब्लाउज या कॉरसेट ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

reemsameer8173003374334880983098801024381364095714

व्हाइट टिश्यू साड़ी

एक्ट्रेस रीम शेख का ये खूबसूरत साड़ी लुक किसी भी रिसेप्शन पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। इस लुक में रीम ने सुपर ट्रेंडी व्हाइट टिश्यू साड़ी को मॉडर्न स्ट्रैपी स्लीव्स स्टाइलिश गोल्डन ब्लाउज के साथ कैरी किया है।

reemsameer8172258300134255969621823334211364095714

रेड साड़ी लुक

इस लुक में रीम के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने सिंपल रेड कलर की प्लेन साड़ी को स्टाइलिश स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है।

reemsameer8166730797029619163912150848811364095714

ऑर्गेंजा साड़ी लुक

वेडिंग सीजन में खास इवेंट्स और पार्टी फंक्शन पर सिंपल सटल साड़ी लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो एक्ट्रेस रीम शेख के इस खूबसूरत साड़ी लुक को जरूर ट्राई कर सकती हैं।

reemsameer8170624628532885546537008422431364095714

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।