Reem Shaikh अपने अधूरे प्यार को लेकर किया खुलासा, बोलीं- अगले 5 साल में शादी करना चाहती हूं... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Reem Shaikh अपने अधूरे प्यार को लेकर किया खुलासा, बोलीं- अगले 5 साल में शादी करना चाहती हूं…

रीम शेख ने शादी और अधूरे प्यार पर खोला दिल का राज

रीम शेख ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वह अगले पांच साल में शादी करने की योजना बना रही हैं। अगर ऐसा नहीं होता, तो वह एक बेटी को गोद लेंगी। उन्होंने अपने अधूरे प्यार का भी जिक्र किया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। फैंस उनकी सोच की सराहना कर रहे हैं।

टीवी इंडस्ट्री की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस रीम शेख ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बता दें, महज 22 साल की उम्र में रीम ने तय कर लिया है कि वो आने वाले 5 सालों में शादी करना चाहती हैं। अगर ऐसा नहीं हो पाया, तो वो एक बेटी को गोद लेकर अपनी जिंदगी संवारेंगी। इसके साथ ही रीम ने अपने अधूरे प्यार का जिक्र किया जो अब सोशल मीडिया चर्चा का विषय बना हुआ है।

Reem Shaikh

“मुझे सच्चा प्यार चाहिए”

रीम शेख हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के शो में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने अधूरे प्यार और शादी को लेकर अपनी लाइफ के बारे में खुलकर शेयर किया । बातचीत के दौरान रीम ने कहा, “मैं बहुत ओल्ड स्कूल हूं, खासकर प्यार के मामले में। कोई नहीं कहता आजकल कि अच्छा लड़का हो तो बताना, लेकिन मैं वैसी ही हूं।”

Reem Shaikh

उन्होंने आगे कहा, “अगर कोई मुझसे पूछे कि अगले 5 साल में क्या करना चाहती हूं, तो मेरा जवाब होगा – शादी करना और सेटल हो जाना। मुझे डेटिंग का शौक नहीं है, क्योंकि मैं जानती हूं कि इससे कितना दर्द हो सकता है। मुझे सच्चा प्यार चाहिए, वो वाला जिसमें लव और रोमांस दोनों हों।”

Reem Shaikh

अरेंज मैरिज भी करने को तैयार

रीम ने यह भी कहा कि उन्हें अरेंज मैरिज से भी कोई दिक्कत नहीं है,लेकिन सामने वाला इंसान भी थोड़ा सीरियस हो। “जिससे मैं शादी करूं, उसका माइंडसेट मेरे जैसा होना चाहिए। उसे भी सेटलमेंट चाहिए हो, टाइमपास नहीं”। उन्होंने अपनी एक अधूरी लव स्टोरी का जिक्र करते हुए बताया कि “चार साल पहले मैं किसी से बेहद अटैच्ड थी। हमने सिर्फ छह महीने एक दूसरे से बातचीत की और उसी दौरान हमें समझ आ गया कि हम साथ नहीं रह सकते। इसके बाद हम अलग हो गए, लेकिन उस अधूरे प्यार की छाप आज भी मुझमें है।”

RCB की जीत पर खिला Virat- Anushka का चेहरा, Preity Zinta के चेहरे पर छाई मायूसी

“बेटी को अडॉप्ट करूंगी”

रीम शेख ने आगे कहा, “मैं कोई जल्दी में नहीं हूं, लेकिन मेरा फिक्स है कि अगर पांच साल में मेरी शादी नहीं हुई, तो मैं एक बेटी को अडॉप्ट करूंगी। मेरी मां मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं और मैं चाहती हूं कि जब मेरा बच्चा हो, वो मेरी मां के साथ रह सके।” उन्होंने कहा, “मेरी मां को मेरी जिंदगी के बारे में सब कुछ जानती है। जब भी मैं किसी से मिलने जाती हूं, उन्हें बताकर ही जाती हूं। उन्हें भी पता है कि जो छह महीने वाला रिश्ता था, वैसा प्यार मुझे फिर कभी नहीं मिला।

Reem Shaikh

फैंस ने की तारीफ

रीम शेख का यह खुलासा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी सोच की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें, रीम शेख इन दिनों कलर्स टीवी के पॉपुलर कॉमेडी कुकिंग शो लाफ्टर शेफ 2 में नजर आ रही है. शो में उनकी जोड़ी अली गोनी के साथ जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।