आलिया भट्ट की मिरर वर्क साड़ी से लेकर अथिया शेट्टी की एम्बेलिश्ड ड्रेप तक देखें उनकी ये लाल साड़ियां
आलिया भट्ट
अर्पिता मेहता की इस चमकदार लाल मिरर वर्क साड़ी में आलिया काफी सुंदर लग रही है.
अनन्या पांडे
अर्पिता मेहता द्वारा डिज़ाइन की गई अनन्या की इस लाल साड़ी में मिरर वर्क के साथ उस पर कढ़ाई की गई है.
Stylish saree: Disha Patani की तरह पहने स्टाइलिश साड़ी और दिखें Super Hot
अथिया शेट्टी
अथिया इस लाल जॉर्जेट साड़ी में काफी शानदार लग रही है, जिस पर तरूण ताहिलियानी द्वारा एम्बेलिश जाल बनाया गया है
काजोल
अनीता डोंगरे की इस लाल रेशमी साड़ी में काजोल काफी सिंपल और एलिगेंट लग रही है
नव्या नवेली
अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की गई मल्टी कलर बॉर्डर वाली इस लाल साड़ी में नव्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं