Red Saree For Wedding :इस वेडिंग ग्रीन थीम को डिच कर कैरी करें ये सेलेब इंस्पायर्ड रेड साड़ी, दिखेंगी खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Red Saree For Wedding :इस वेडिंग ग्रीन थीम को डिच कर कैरी करें ये सेलेब इंस्पायर्ड रेड साड़ी, दिखेंगी खूबसूरत

19784964331182248183965817577202572439018522n

अगर आप एक अलग और हटकर लुक कैरी करना चाहती हैं, तो आपके लिए रेड कलर बिल्कुल परफेक्ट है

1217415852049010343552372581993069471793874n

कियारा लाल आडवाणी के इस रेड साड़ी में आप काफी रॉयल और क्लासी दिखेंगी, रेड, महरूम और पिंक के कई सारे शेड्स से मिलकर बनी ये साड़ी एक दम परफेक्ट टू कैरी है

448878598184454659420103965104232837548956460n

हाल ही में विवाह के बंधन में बंधी सोनाक्षी के इस लुक का हर कोई दीवाना है, अपने रेड सिल्क साड़ी लुक से सोनाक्षी ने सभी का मन मोह लिया था

448886216184454659690103968241184464722718597n

दरअसल सोना ने अपनी शादी में एक खास रेड साड़ी कैरी की थी, जो काफी सिंपल होने के बाद भी बेहद शानदार लग रही है

395224429183197608751188564366639987120071979n

कैटरीना कैफ वैसे तो वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक हर आउटफिट में बेहद शानदार दिखती हैं, लेकिन इस खास लुक में उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं

395224975183197608901188564620964490218964391n 1

दरअसल इस शानदार लुक में कैट ने एक फ्लोरल एंब्रॉयडर्ड बॉर्डर की रेड साड़ी कैरी की है, उसमे कैटरीना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं

3517377837605313858579308297000765469259656n 1

अपने जमाने से लेकर आज के ज़माने तक, हर दौर में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित का जलवा रहा है

3517779082589416267876181297171805537429497n

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद शानदार साड़ी लुक साझा किया जिसमे वो एक बेहद शानदार गोल्डन एंब्रॉयडर्ड रेड शिफॉन साड़ी में नजर आई

431312708184368499030112782450983468194183722n 1

बॉलीवुड की महारानी, दीपिका पादुकोण ने एक खास मौके पर रेड कलर की एक हेवी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी कैरी की

431025004184368499000112783433747890673157485n

इस खास साड़ी में वो बेहद रॉयल, बेहद शानदार और बेहद खूबसूरत लग रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।