अगर आप एक अलग और हटकर लुक कैरी करना चाहती हैं, तो आपके लिए रेड कलर बिल्कुल परफेक्ट है
कियारा लाल आडवाणी के इस रेड साड़ी में आप काफी रॉयल और क्लासी दिखेंगी, रेड, महरूम और पिंक के कई सारे शेड्स से मिलकर बनी ये साड़ी एक दम परफेक्ट टू कैरी है
हाल ही में विवाह के बंधन में बंधी सोनाक्षी के इस लुक का हर कोई दीवाना है, अपने रेड सिल्क साड़ी लुक से सोनाक्षी ने सभी का मन मोह लिया था
दरअसल सोना ने अपनी शादी में एक खास रेड साड़ी कैरी की थी, जो काफी सिंपल होने के बाद भी बेहद शानदार लग रही है
कैटरीना कैफ वैसे तो वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक हर आउटफिट में बेहद शानदार दिखती हैं, लेकिन इस खास लुक में उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं
दरअसल इस शानदार लुक में कैट ने एक फ्लोरल एंब्रॉयडर्ड बॉर्डर की रेड साड़ी कैरी की है, उसमे कैटरीना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं
अपने जमाने से लेकर आज के ज़माने तक, हर दौर में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित का जलवा रहा है
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद शानदार साड़ी लुक साझा किया जिसमे वो एक बेहद शानदार गोल्डन एंब्रॉयडर्ड रेड शिफॉन साड़ी में नजर आई
बॉलीवुड की महारानी, दीपिका पादुकोण ने एक खास मौके पर रेड कलर की एक हेवी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी कैरी की
इस खास साड़ी में वो बेहद रॉयल, बेहद शानदार और बेहद खूबसूरत लग रही हैं