शादी के मौके पर लाल लहंगा एक क्लासिक चॉइस है, इसे गोल्डन या सिल्वर ज़री वर्क के साथ पहनें
अगर आपके लहंगे में गोल्डन जरी वर्क है तो आप गोल्डन ज्वेलरी कैरी कर सकते हैं
इसके अलावा अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी या मिरर वर्क वाला लहंगा भी चुन सकती हैं
इन्हें पहन कर आप बेहद खुबसूरत और सबसे अलग लगेंगी
बात अगर लाला साड़ी की करें तो लाल साड़ी आप किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं, यह जितनी दिखने में सुन्दर लगती है उतनी ही आपके लुक को क्लासी बनाती हैं
अगर आप रिसेप्शन के लिए तैयार हो रहे हैं तो लाल बनारसी साड़ी एक अच्छा विकल्प है
इसे पर्ल ज्वेलरी और स्लीक बन के साथ स्टाइल करें, फैंसी लुक के लिए नेट साड़ी या सीक्विन वर्क वाली साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं
लाल गाउन एक ऐसा आप्शन है जिसको कैरी करने से पहले आपको एक बार भी सोचने की जरूरत नहीं
किसी भी पार्टी फंक्शन के लिए लाल गाउन एक स्टाइलिश और गॉर्जियस आप्शन है, मेटैलिक हील्स और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ इसे पेयर करें
बॉडीकॉन गाउन या ए-लाइन गाउन, दोनों ही आपकी खूबसूरती को बढ़ाएंगे
अगर आप ट्रेडिशनल और मॉडर्न का कॉम्बिनेशन चाहती हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप लाल अनारकली सूट को कैरी करें
इसे कुंदन ज्वेलरी और जैरी वर्क दुपट्टे के साथ पहनें, शादी की हल्दी या मेहंदी सेरेमनी के लिए भी यह अच्छा विकल्प है
यह दिखने में ट्रेडिशनल लुक देता है और बहुत ही प्यारा लगता है
किसी भी कैज़ुअल पार्टी के लिए आप लाल कुर्ती को पहन सकते हैं, इसको आप पलाज़ो, पैंट्स या चूड़ीदार लेगिंग्स के साथ पहन सकते हैं
अगर आप स्लीवलेस कुर्ती या बेल स्लीव कुर्ती पहन तो यह दोनों ही बहुत अच्छे लगेंगे, क्योंकि अभी यह काफी ट्रेंड में भी हैं