Shefali Jariwala के इन ट्रेडिशनल लुक्स को करें रीक्रिएट, खूबसूरती देख दीवाने हो जाएंगे लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shefali Jariwala के इन ट्रेडिशनल लुक्स को करें रीक्रिएट, खूबसूरती देख दीवाने हो जाएंगे लोग

45902607515706746534852512939518115296592135n

अगर आप अपनी दोस्त की शादी में जाना चाहती हैं और ऐसे में आप वहां पर पहनने के लिए ड्रेस को लेकर काफी कंफ्यूज है, तो आप शेफाली के इस रेड कलर के कुर्ता सेट को कैरी कर सकती हैं

45876462419620161275809162433955040586401073n

इस आउटफिट को आप अपनी दोस्त की शादी में पहनकर सबको खुश कर सकती हैं

4585876148212893768643012781748804298852702n

इस आउटफिट के साथ आप मैचिंग के इयररिंग भी कैरी कर सकती हैं

4584004354038118723840105168160290539973774n

आप इस कुर्ता सेट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकती हैं

468695000184713836710597071376390720046567185n

अगर आप भीड़ से हटकर और यूनिक लुक क्रिएट करना चाहती है, तो शेफाली के इस सीक्वेंस सूट को कैरी कर सकती हैं

469087876184713836830597076214156187739134854n

आप इस गाउन को स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ तैयार करा सकती है, इस गाउन में आपकी खूबसूरती देख हर कोई आपको देखता ही रह जाएगा

468827468184713837190597073272173215701244687n

फैमिली में वेडिंग या कोई फंक्शन हैं, तो आपके लिए ये आउटफिट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं

440185590184296137620597072680753774726587495n

अगर आप सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं और घर के प्रोग्राम में किसी हसीना की तरह लुक क्रिएट करना चाहती है, तो अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं हैं

439929219184296137710597074064249248966892660n

आप शेफाली के इस ऑफ व्हाइट जॉर्जेट साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं, इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेगी

440361512184296137800597072865120241877452484n

यह साड़ी आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी, यही नहीं आप चाहें तो इस साड़ी को बनवा भी सकती हैं

468107486184699294660597071624463122176203459n 1

शेफाली के वेस्टर्न आउटफिट से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट तक सभी लुक बेहद खूबसूरत होते हैं, ऐसे में आप उनकी इस गोल्डन कलर के साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं

468107824184699294690597071675223350913045347n

यह साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी, आप साड़ी को पहनकर एलिगेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं

467763082184699294870597078779084021884991890n

इस साड़ी के साथ आप हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं, यही नहीं इसके साथ आप मैचिंग ज्वेलरी भी शामिल कर सकती हैं

40080231735951008374286683132994533800767428nLatest Blouse Designs: साड़ी के साथ पहने ये डिजानर ब्लाउज, पड़ोसन भी पूछेगी कहा से लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।