Sara Ali Khan Suits: Stunning Look के लिए रीक्रिएट करें सारा अली खान ये Designer Suits - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sara Ali Khan Suits: Stunning Look के लिए रीक्रिएट करें सारा अली खान ये Designer Suits

सारा अली खान के सूट्स से पाएं परफेक्ट समर लुक

Sara Ali Khan s Stunning Ethnic Looks

सारा ने इसमें कॉटन का वाइट सूट पहना है, जिस पर काले धागों के साथ मिरर वर्क किया गया है।

Sara Ali Khan iSaraAliKhan on X

सारा ने इसमें लाइट ग्रीन कलर का गरारा सूट पहना है, जिसके साथ उन्होंने स्ट्रैप्ड कुर्ती स्टाइल किया है।

ethnic wear for weddings

अगर आप कुछ फ्लोरल लुक में ट्राई करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस का ये फ्लोरल सूट आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकता है।

fn5eudrl

अगर आप हैवी लेकिन एलिगेंट लुक चाहती हैं तो सारा के इस पर्पल सूट और हैवी दुपट्टे लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

download 89

गर्मियों में लड़कियां अक्सर लाइट कलर पहनना पसंद करती हैं, उसके लिए सारा का ये वाइट सूट आपके लिए अच्छी चॉइस हो सकताहै।

ayesha khan 2Light Weight Saree: गर्मी से बचना है तो देखें Ayesha Khan की ये लाइट वेट साड़ियां Sara Ali Khan Wore Her Dadi Sharmila Tagore s Zardosi Border Suit Re Created By Manish Malhotra

अगर आप किसी फंक्शन और पूजा में कुछ पहनने के लिए ढूंढ रही हैं तो एक्ट्रेस के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Sara Ali Khan in Raw Mango

ट्रेंडी लुक के लिए आप सारा के इस ग्रीन सूट वाले लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं, जो आपको स्टाइलिश दिखा सकता है।

6 Comfy Suit Sets By Sara Ali Khan For Monsoon Office Look

अगर आप कुछ कंफर्टेबल लुक ट्राई करना चाहती हैं तो सारा अली खान का ये येलो सूट आपके लिए अच्छी चॉइस हो सकता है।

download 91

फैमिली गेट-टुगेदर और डिनर नाइट के लिए सारा का सिंपल और स्टाइलिश लुक आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

Sara Ali Khan

प्रिंटेड फेब्रिक में आप कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो सारा अली खान की तरह आप लॉन्ग कुर्ती के साथ पैंट सिलवाने का विकल्प चुन सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।