Animal New Song
Girl in a jacket

Animal के क्लाइमेक्स गाने की रिकॉर्डिंग हुई पूरी, B Praak ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Animal New Song

Animal New Song: Ranbir Kapoor और Anil Kapoor अभिनीत फिल्म Animal लगातार चर्चा में हैं। निर्माताओं ने जब से इस फिल्म का टीजर और गाने जारी किए हैं, दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता देखी जा रही है। अब इस फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। फिल्म का क्लामेक्स सॉन्ग जल्द रिलीज करने की तैयारी है। Singer BPraak ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटोज़ शेयर कर आगामी क्लाइमेक्स गाने के पूरा होने की जानकारी दी है।

Screenshot 11 19

पोस्ट शेयर कही यह बात

Animal New Song : B Praak पोस्ट की बात करें तो उन्होंने फिल्म के पोस्टर के साथ स्टूडियो से अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘रणबीर कपूर की फिल्म Animal में हमारा गाना पूरा हो गया है। Ranbir Kapoor और Sandeep Reddy Vanga के लिए गाना पेश करना हमारा एक सपना था और यकीन मानिए यह गाना आपको बहुत इमोशनल कर देगा’। B Praak ने आगे बताया. ‘फिल्म Animal का यह क्लाइमेक्स गाना Singer Jaani ने लिखा है, यह पिता और पुत्र के खूबसूरती रिश्ते पर आधारित है। इस क्लाइमेक्स सॉन्ग के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं’।

animal 1

तीसरे गाने में दिखाई थी पिता-बेटे के रिश्ते की झलक

बीते दिनों फिल्म के निर्माताओं ने Animal का तीसरा गाना ‘पापा मेरी जान’ रिलीज किया। इस गाने को Raj Shekhar ने लिखा है और मशहूर सिंगर Sonu Nigam द्वारा गाया गया है। वहीं, कंपोजर Harshavardhan Rameshwar ने कंपोज किया है। Animal का तीसरा गाना रणबीर कपूर और अनिल कपूर पर फिल्माया गया है। इसमें भी पिता-पुत्र के रिश्ते की खूबसूरती को दिखाया गया है। बता दें कि Anil Kapoor फिल्म में Ranbir Kapoor के पिता की भूमिका निभा रह हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Ranbir Kapoor की आने वाली फिल्म Animal इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Animal एक खूनी गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है। फिल्म में रणबीर के अलावा बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। ‘एनिमल’ का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। रणबीर कपूर अभिनीत ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी।

 

मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Bollywood Kesari’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।