रियल हो या रील लाइफ, ये 5 माँ-बेटी की जोड़ी मचाती है जबरदस्त धमाल ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रियल हो या रील लाइफ, ये 5 माँ-बेटी की जोड़ी मचाती है जबरदस्त धमाल !

कुछ ऐसे ही कलाकारों के बारे में जानकारी टेलीविज़न पर तो माँ और बेटी का किरदार निभाती ही

आप अक्सर परिवार के साथ बैठ कर पारिवारिक सीरियल्स का आनंद लेते होंगे और काफी परिवारों में महिला सदस्य इन पारिवारिक कार्यक्रमों को बेहद पसंद भी करते है। परिवार में माँ और बेटी का एक ही सीरियल को पसंद करना कोई बड़ी बात नहीं है। पर क्या आपने सोचा है टीवी पर आने वाले सीरियलों में माँ-बेटी का किरदार निभाने वाले कलाकार असल जिंदगी में भी ”माँ-बेटी” होंगे।

माँ-बेटी की जोड़ी

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही कलाकारों के बारे में जानकारी लाये है जो टेलीविज़न पर तो माँ और बेटी का किरदार निभाती ही है साथ ही रियल लाइफ में भी इनका रिश्ता माँ और बेटी का ही है।

1.सुप्रिया शुक्ला और झनक शुक्ला : 

1 348

आपने करिश्मा का करिश्मा सीरियल देखा ही होगा, खासकर बच्चे इस सीरियल को काफी पसंद करते थे पर क्या आप जानते है इस सीरियल में करिश्मा का किरदार निभाने वाली झनक जानी मानी टीवी एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं जो इस सीरियल में भी भी उनकी माँ बनी थी। हालांकि अब झनक टीवी सीरियलों से दूर है और अपनी पढाई पर ध्यान दे रही है लेकिन उनकी माँ सुप्रिया शुक्ला अब भी टेलीविज़न जगत में सक्रिय है।

सरिता जोशी-केतकी जोशी-पूरबी जोशी:

2 161

बा बहु और बेबी में बा का किरदार निभाने वाली सरिता जोशी ही टेलीविज़न जगत में काम नहीं कर रही बल्कि उनकी दोनों बेटियां केतकी और पूरबी जोशी भी उनके साथ इस मनोरंजन की दुनिया में पूरी तरह एक्टिव है।

अंकिता कँवल-पूजा कँवल :

3 121

 ससुराल गेंदा फूल में माँ बेटी का किरदार निभाने वाली अंकिता कँवल और पूजा कँवल, रियल लाइफ में भी माँ बेटी है जभी तो इनकी परदे पर केमिस्ट्री भी खूब जमती है।

कुलबीर बदेरसन-अहसास चन्ना: 

4 87

कई टीवी सीरियलों में एक साथ काम करने वाली ये माँ-बेटी की जोड़ी बड़े परदे पर एक साथ नज़र आ चुकी है।

किरण भर्गवा-अंकिता भार्गवा : 

 

माँ-बेटी की जोड़ी

इस जोड़ी को अपने कई धारावाहिकों में साथ काम करते देखा होगा और साथ ही इनके पति भी टेलीविज़न जगत में एक्टिव है। अंकिता ने मशहूर टीवी स्टार करण पटेल के साथ शादी की है।

माता पिता के खिलाफ जाकर इन 5 टीवी एक्ट्रेस ने की थी शादी पर पार्टनर ने दिया धोखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।