RC 15 की को-स्टार Kiara Advani ने सेलिब्रेट किया Ram Charan का प्री-बर्थडे, सामने आई पार्टी की शानदार तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RC 15 की को-स्टार Kiara Advani ने सेलिब्रेट किया Ram Charan का प्री-बर्थडे, सामने आई पार्टी की शानदार तस्वीरें

साउथ सुपरस्टार 27 मार्च 2023 को इस साल अपना 38वा जन्मदिन मनाएंगे इस मौके पर उनकी फिल्म की

अपनी फिल्म फिल्म ‘आरआरआर’ की सुपर सक्सेस के बाद अब फिल्म के मैन लीड राम चरण फिर एक बार फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और हाल ही में उन्हें अपनी नेक्स्ट फिल्म ‘आरसी 15’ (RC 15) की शूटिंग के दौरान एक प्यारा सरप्राइज भी मिला जो किसी और ख़ुशी में नहीं बल्कि उनके जन्मदिन का सेलिब्रेशन था। फिल्म की स्टार कास्ट और क्रू ने राम चरण का प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया गया, जिसकी तस्वीरें भी अब लगातार सामने आई हैं। 
1679811581 328983746 1340834489796671 7406426652501682218 n
RC 15 की टीम ने सेलेब्रेट किया राम चरण का बर्थडे

27 मार्च 1985 को जन्मे राम चरण इस साल अपना 38वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। बर्थडे से पहले उनकी को-स्टार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और डायरेक्टर एस शंकर (S Shankar) समेत पूरी स्टार कास्ट ने एक्टर राम चरण का प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया इस मौके पर पूरी टीम और खुद बर्थडे बॉय काफी खुश नज़र आये। एक सुंदर सजावट के साथ उन पर गुलाब के फूलों की बारिश की गई। फिर उन्होंने शंकर और कियारा के साथ अपना बर्थडे केक काटा। व्हाइट पैंट और डेनिम शर्ट में राम चरण बेहद ही हैंडसम लग रहे थे। 
1679811810 untitled project (3)
वहीं, इस दौरान पार्टी ऑर्गनाइज़ करने वाली कियारा भी कैजुअल लुक में नजर आईं। उन्होंने व्हाइट टैंक टॉप के साथ डेनिम बैगी जींस पहनी हुई थी। अपने लुक को उन्होंने हाफ ओपन हेयर, ग्लॉसी लिप्स, काजल और आईलाइनर से पूरा किया था जो इस पार्टी के बिलकुल परफेक्ट दिखाई पड़ रहा था। सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। राम की बर्थडे पार्टी में टीम के आलावा कोरियोग्राफर प्रभु देवा (Prabhu Deva) भी नजर आए।
इस अंदाज़ में हुआ राम चरण का वेलकम 

कुछ दिन पहले राम चरण ने ‘आरसी 15’ के सेट से एक वीडियो शेयर किया था। क्लिप के जरिए उन्होंने बताया था कि कैसे पार्टी शुरू होने से पहले उनका वेलकम किया गया था। प्रभु देवा और ‘आरसी 15’ की टीम ने राम चरण का वेलकम ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) पर डांस करके दिया था। बता दें कि, राम चरण की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड से भी नवाजा गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।