Varun Dhawan संग 'Maanaadu' के रीमेक से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे Ravi Teja? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Varun Dhawan संग ‘Maanaadu’ के रीमेक से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे Ravi Teja?

जूनियर एनटीआर के बाद अब साउथ एक्टर रवि तेजा के जल्द हिंदी डेब्यू करने की खबरें सामने आ

साउथ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद साउथ स्टार्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। एक के बाद एक साउथ एक्टर और एक्ट्रेसेस बॉलीवुड में कदम रखते जा रहे हैं। साउथ सिनेमा में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने के बाद साउथ कलाकार अब हिंदी सिनेमा अपना जादू चलाने आ रहे हैं। 
1680948963 320560667 114522431377678 6840777123807496688 n
बीते दिनों ही आरआरआर एक्टर जूनियर एनटीआर के ऋतिक रोशन स्टारर वॉर 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने की खबरें सामने आई थी। वहीं, अब जूनियर एनटीआर के बाद एक और साउथ एक्टर के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें आ रही है। जूनियर एनटीआर के बाद अब रवि तेजा के हिंदी सिनेमा में एंट्री की चर्चा जोरों पर है। 
1680948973 317132853 669878198201482 7056707610499236551 n
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ एक्टर रवि तेजा फिल्म मनाडू के हिंदी रीमेक से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म वो बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।
1680949012 328351317 725776579145330 6524363942724875857 n
बता दें कि साल 2021 में आई तमिल बॉक्स ऑफिस पर ‘मनाडू’ ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। निर्देशक वेंकट प्रभु के डायरेक्शन में बनी ‘मनाडू’ में कल्याणी प्रियदर्शन, करुणाकरन और प्रेमगी ने लीड रोल में निभाया था। खबरें है कि फिल्म के रीमेक में रवि तेजा पुलिस वाले यानी कि एसजे सूर्या का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं, वरुण धवन फिल्म में सिम्बु के रोल में दिखाई देगें।
1680949068 p20980727 p v10 aa
ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म के हिंदी रीमेक को लेकर अभी से ही दर्शकों के बीच अलग ही बज बना हुआ है। बताया जा रहा है कि जल्द ही मेकर्स रवि तेजा और वरुण धवन स्टारर ‘मनाडू’ की घोषणा करेंगे। खबरें है कि ‘मनाडू’ के हिंदी वर्जन का निर्देशन तेलुगू निर्देशक प्रवीण सत्तारू करेंगे। प्रवीण अब तक छह फिल्मों और एक वेब सीरीज में अपने डायरेक्शन का लोहा मनवा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।