भोजपुरी इंडस्ट्री के होनहार एक्टर कहे जाने वाले रवि किशन भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर राजनीती में सक्रीय हो गए हैं। लेकिन एक्टर के फैंस आज भी उनसे जुडी हर छोटी से छोटी अपडेट जानने के लिए उत्सुक रहते यहीं। ऐसे में रवि किशन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। लेकिन इस बार रवि किशन खुद की वजह से नहीं बल्कि अपनी बेटी इशिता शुक्ला की वजह से छाए हुए हैं। जहां एक्टर की बेटी ने पुरे देश को गौरान्वित कर दिया हैं।
दरअसल रवि किशन की 21 साल की बेटी इशिता शुक्ला अब देश की सेवा करेंगी। वे अग्निवीर योजना के तहत जल्द डिफेंस ज्वाइन करने वाली हैं। वही बेटी की सफलता से रवि किशन तो फुले नहीं ही समा रहे हैं। लेकिन अब एक्टर के साथ-साथ कई बॉलीवुड सितारे भी इशिता को बधाइयां देते नहीं थक रहे हैं। इसी बीच अनुपान खेर का पोस्ट जमकर वायरल हो रहा हैं। जहां अनुपम खेर ने एक लेटर लिखकर रवि किशन की बेटी की जमकर सराहना की है।
अनुपम खेर ने रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला की सराहना करते हुए एक पत्र लिखा है। अनुपम ने लिखा कि इशिता की उपलब्धि अन्य लड़कियों के लिए उदाहरण बनेगी और उन्हें प्रेरणा भी देगी। अनुपम ने गुरुवार सुबह ट्विटर पर हिंदी में एक छोटे से नोट के साथ रवि किशन और उनकी बेटी इशिता शुक्ला की एक तस्वीर शेयर की।
एक्टर ने अपने नोट में लिखा, “मेरे प्रिय मित्र रवि किशन, आपकी बेटी इशिता के बारे में प्रेरणादायक समाचार पढ़ें! कि वह अग्निवीर योजना के तहत हमारे रक्षा बलों में शामिल हो गई है। मुझे खुशी के साथ-साथ गर्व भी है। इशिता को मेरा प्यार और आशीर्वाद दें और उससे कहना उसका ये कदम लाखों बच्चियों के लिए प्रेरणा की मिसाल बनेगा! जय हिन्द!
रवि किशन ने हाल ही में इशिता के बारे में पोस्ट को रीट्वीट करके इस खबर को कंफर्म किया था। कुछ वक्त पहले वि किशन ने इशिता के बारे में ट्विटर पर उनकी प्लानिंग को लेकर एक पोस्ट भी साझा किया, जिसमें लिखा, ”मेरी बहादुर बेटी इशिता शुक्ला हमारे देश की सेवा के लिए पिछले 3 सालों से बहुत मेहनत कर रही है।
वह दिल्ली निदेशालय की 7 गर्ल्स बटालियन की कैडेट है, जो इस कड़ाके की ठंड में ट्रेनिंग ले रही है और कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए कोहरे से लड़ रही है। अब सितारों के साथ-साथ भी फैंस भी इशिता के इस होनहार काम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। साथ ही ढेरों बधाइयां देते भी दिखाई दे रहे हैं।