यश स्टारर KGF 2 में बॉलीवुड की ये अभिनेत्री करेंगी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रोल प्‍ले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यश स्टारर KGF 2 में बॉलीवुड की ये अभिनेत्री करेंगी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रोल प्‍ले

पिछले साल कन्नड़ एक्टर यश ने अपनी एक्शन थ्रिलर KGF चैप्टर 1 के बारे में बॉक्स ऑफिस की

पिछले साल कन्नड़ एक्टर यश ने अपनी एक्शन थ्रिलर  KGF  चैप्टर 1 के बारे में बॉक्स ऑफिस की सभी भविष्यवाणियों को पार करते हुए एक और सभी को हैरान कर दिया था। अब यश स्टारर कन्नड़ फिल्म KGF चैप्टर 1 के सीक्वल की तैयारी जोरों-शोरों पर हैं। 
खबरों के अनुसार कुछ रिपोट्र्स में बताया गया है कि इस फिल्म के लिए रवीना टंडन को कास्ट किया गया है। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन सुपरहिट फिल्म केजीएफ के सीक्वल में इंदिरा गाँधी का रोल प्ले करने के लिए तैयार है। इस फिल्म में रवीना टंडन का बेहद अहम रोल होगा। आखिरी बार रवीना टंडन ड्रामा थ्रिलर मातृ में दिखाई दी थीं।  
1559027132 screenshot 5
मेकर्स ने इस फिल्म के पहले पार्ट को सुपरहिट होने के बाद ही KGF के सीक्वल को अब बड़े स्केल पर प्लान करने की सोची है। रवीना टंडन का फिल्म KGF  2 में क्या रोल होगा। इसके बारे में अब जाकर खुलासा हुआ है। 
1559027208 28 05 2019 7ed 19262171 122653427
बड़े बजट की पीरियड ड्रामा को प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे है। KGF चैप्टर 2 की शूटिंग चालू हो गई है। इस फिल्म के सीक्वल में पहली फिल्म की तुलना में सभी चीजें बड़ी और बेहतर होंगी। 
1559027036 6996 0 15c3c3744d5ce0bf69efb7e76d01d4f9
बॉक्स ऑफिस पर पहले  KGF की टक्कर शाहरुख खान-कैटरीना कैफ -अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म जीरो से थी। शाहरुख खान से क्लैश के बाद भी यश की फिल्म ने हिंदी रीजन में तबाड़तोड़ कमाई की थी। केजीएफ को हिंदी ऑडियंस ने भी खूब प्यार दिया था। फिल्म  KGF में यश की एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी। यश का फिल्म में रफ और इंटेस लुक काफी ज्यादा आकर्षित था। 
1559026983 mediaone 2019 02 5455abb3 1396 4a17 b8e3 31022704bf07 sanjay dutt 0
अब फैंस  KGF  के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रवीना के अलावा संजय दत्त का नाम भी सामने आया था। लेकिन संजय दत्त की कास्टिंग पर अभी तक किसी प्रकार का कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं आया है। इसलिए अभी तक संजू बाबा की कास्टिंग पर सस्पेंस ही बना हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।