रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर शेयर की बेटी संग तस्वीर, राशा की खूबसूरती देख घायल हुए फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर शेयर की बेटी संग तस्वीर, राशा की खूबसूरती देख घायल हुए फैंस

राशा थदानी खूबसूरती और बोल्डनेस में अपनी मां रवीना से बिल्कुल भी कम नहीं है। राशा सोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना
टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ की अपटेड अपने
फैंस के साथ शेयर करती रहती है। रवीना को चाहने वालों की कमी भी नहीं है।
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को 7 मिलियन से भी
ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस आए दिन पोस्ट करती रहती है। हाल ही में
एक्ट्रेस ने अपनी बेटी राशा संग तस्वीर पोस्ट की है। जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटा
रहे हैं। सोशल मीडिया पर रवीना-राशा की तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

1665223447 306853960 206167528520318 3765854674407688671 n

राशा थदानी खूबसूरती और
बोल्डनेस में अपनी मां रवीना से बिल्कुल भी कम नहीं है। राशा सोशल मीडिया पर
एक्टिव रहती है। आए दिन अपनी फोटोज-वीडियोज पोस्ट करती रहती है। हाल ही में रवीना ने
राशा संग ट्विनिंग करते हुए एक तस्वीर को पोस्ट किया है। तस्वीर में मां-बेटी ब्लैक
आउटफिट में नजर आ रही है। दोनों ने मिरर में देखते हुए सेल्फी क्लिक की है। मां-बेटी
की हॉट और क्लासी अंदाज को देख फैंस अपना दिल हार रहे हैं।

1665223504 304838461 3313613622240407 442197926842713840 n

वहीं ,एक्ट्रेस ने इस तस्वीर
को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि,
ट्विनिंग टीम राशा थडानी और मैं। रवीना की इस तस्वीर पर पोस्ट होने के महज एक
घंटे में
22000 से ज्यादा लाइक्स आ
गए हैं। फैंस ने पोस्ट पर 200 से ज्यादा कमेंट्स कर रखा है। कुछ यूजर्स ने दोनों
मां-बेटी को मस्त-मस्त गर्ल लिखा। तो किसी ने फैबुलस कमेंट कर प्यार लुटाया है।

राशा की बॉलीवुड डेब्यू
की बात करें तो अभी वो पढ़ाई कर रही है। राशा जल्द ही फिल्मों में नजर आ सकती हैं।
हालांकि इसको लेकर रवीना या राशा की तरफ से कोई भी आफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया
है।

1665223608 280038750 2423751707773485 3304001415951498463 n

वर्कफ्रंट की बात करें तो
जल्द ही रवीना पटना शुक्ला में अरबाज खान के संग दिखाई देंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस
संजय दत्त के साथ फिल्म घुड़चडी में भी नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।