रवीना टंडन की फैंस की दीवानगी बनी सिर दर्द,घर पर भेंजी खून से भरी शीशियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रवीना टंडन की फैंस की दीवानगी बनी सिर दर्द,घर पर भेंजी खून से भरी शीशियां

नब्बे के दशक की मशहूर अदाकारा रवीना टंडन का चार्म आज भी लोगों के दिलों में बरकरार है।

नब्बे के दशक की मशहूर अदाकारा रवीना टंडन का चार्म आज भी लोगों के दिलों में बरकरार है। रवीना के फैन फोल्लोविंग आज भी देखने में बनती हैं।लाखों की संख्या में लोग रवीना के एक दीदार के लिए तरसते हुए दिखते हैं। लेकिन कभी-कभी फैंस की यही दीवानगी एक्ट्रेसेस के लिए सर दर्द बन जाता हैं। और रबीना टंडन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। जहां अपने फैंस के पागलपन के किस्से रबीना ने खुद ही साझा किया हैं। जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे। 
1667809095 306861283 643501150707462 8886047732662991099 n
दरअसल हाल ही में एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में रवीना टंडन ने बताया- ‘मेरा एक फैन गोवा में रहता था, जो यह मानता था कि मेरी उससे शादी हुई है औऱ मेरे बच्चे उसके बच्चे हैं। हद तब पार हुई जब उसने अपने खून से भरी शीशियां मुझे कोरियर कीं। सिर्फ शीशियां ही नहीं अपने खून से लिखे खत और अश्लील तस्वीरें भी भेजीं।’
1667809123 310713154 1509944869479783 2026722648013099473 n
इसके साथ ही रवीना ने यह भी बताया की – ‘एक बार उनके हस्बैंड अनिल थडानी की गाड़ी पर किसी ने बड़ा-सा पत्थर फेंक दिया था, तब पुलिस को फोन कॉल करना पड़ा था.’ रवीना टंडन ने इंटरव्यू में एक और फैन के बारे में बात करते हुए कहा- एक और ऐसा ही फैन था, जो हमारे घर के गेट पर बैठा करता था। एक्ट्रेस ने बताया- वह इस तरह के लोगों से परेशान हो गई थीं, उन्हें लोगों के पागलपन से डर भी लगने लगा था। 
1667809138 311024159 787439499174624 488906908641945177 n
वही रवीना टंडन के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस आखिरी बार इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF चैप्टर 2 में नजर आई थी। जहां फिल्म में रवीना टंडन के रोल और एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। 
1667809201 313038316 151270277279455 9103457569179803784 n
और उनके फैंस उनके इस किरदार को खूब पसंद भी किया था। वही इन दिनों रवीना ओटीटी पर अपना जलवा बिखेरने में लगी हैं.   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।