17 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू करेगी Raveena Tandon की लाडली, Ajay Devgn के भांजे संग बनेगी जोड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

17 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू करेगी Raveena Tandon की लाडली, Ajay Devgn के भांजे संग बनेगी जोड़ी

बहुत जल्द सिल्वर स्क्रीन पर रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी नजर आएंगी। राशा अजय देवगन के भतीजे

बॉलीवुड में पिछले काफी वक्त से स्टारकिड्स के डेब्यू की खबरें सामने आ रही हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना, संजय कपूर की लाडली शनाया और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर जल्द ही अपना फिल्मी करियर शुरु करने वाली हैं। इसी बीच अब खबर आ रही है कि अब इस लिस्ट में एक और स्टारकिड का नाम शामिल हो गया है। सलमान खान और गोविंदा जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की लाडली भी इस रेस में शामिल हो गई हैं।
1674299296 321369216 739225890450639 3351413922848171030 n
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केदारनाथ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर अपनी अगली एक्शन एडवेंचर फिल्म से रवीना टंडन और अनिल थडानी की बेटी राशा थडानी को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। 17 साल की राशा अपनी मां के नक्शे कदम पर चलते हुए जल्द ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली हैं। हालांकि डेब्यू से पहले राशा की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है।
1674299725 280071180 1984934538368829 6371379243558999867 n
ना सिर्फ राशा बल्कि अभिषेक की अपकमिंग फिल्म से अभिनेता अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। वहीं, अपनी बहन के बेटे अमन की पहली फिल्म में उनके मामा खुद अजय देवगन अहम रोल निभाते दिखेंगे। फिलहाल, इस फिल्म का टाइटल अभी डिसाइड नहीं हुआ है मगर ये एक एक्शन एडवेंचर फिल्म कही जा रही है। शायद इसलिए अभिषेक ने ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुकी राशा को इस फिल्म में कास्ट करने का फैसला किया है।
1674299360 abhishek kapoor
बता दें कि अजय देवगन और रवीना टंडन ने भी काफी फिल्मों में साथ काम किया है और दोनों की जोड़ी अपने टाइम की सुपरहिट जोड़ी हुआ करती थी। ऐसे में अजय के भांजे अमन और रवीना की बेटी राशा को सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करता देखने के लिए दोनों स्टार्स के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वैसे अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन भी हमेशा अपने बोल्ड और हॉट लुक्स के चलते चर्चा में छाई रहती हैं।
1674299381 312605730 1516023982145005 288134681817466484 n
मगर अभी तक न्यासा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर किसी तरह की कोई खबर सामने नहीं आई है। वहीं अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही रोहित शेट्टी के डायरेक्शऩ में बनने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर के पास ‘मैदान’ और ‘भोला’ जैसी फिल्में पाइपलाइन में है। भोला को तो अजय खुद डायरेक्ट भी कर रहे हैं। 
1674299391 aman
रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थडानी से शादी रचाई थी। शादी के बाद से ही एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी। रवीना और अनिल के दो बच्चें है राशा और रणबीर। वैसे रवीना ने शादी से पहले दो बेटियों पूजा और छाया को गोद लिया था। हाल ही में सालों बाद पैन इंडिया फिल्म ‘केजीएफ 2” में दर्शकों को रवीना की जबरदस्त परफॉमेंस देखने को मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।