Raveena Tandon ने पद्मश्री मिलने के बाद किया खुलासा कहा- राष्ट्रपति मुर्मू मेरी सभी फिल्में देख चुकी हैं! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Raveena Tandon ने पद्मश्री मिलने के बाद किया खुलासा कहा- राष्ट्रपति मुर्मू मेरी सभी फिल्में देख चुकी हैं!

बता दे अवार्ड के बाद से ही रवीनकी खुशिया सातवे आसमान पर है, वही एक इंटरव्यू के दौरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन एक्टिंग के अलावा सोशल वर्कर है बता दे, रवीना चाइल्ड वेलफेयर, वूमेंस राइट और एजुकेशन के मुद्दो को लेकर अपनी प्रेजेंस दिखाती रहती है। बता दे रवीना ‘रवीना टंडन फाउंडेशन’ की संस्थापक भी हैं, जो मुख्य धारा से वंचित बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा देने का काम करती है।
1681034528 338949254 189766733823448 5148171086589444577 n
वही हाल ही में एक्ट्रेस को पद्मा श्री अवार्ड से भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया गया था। बता दे ये कार्यक्रम बीते बुधवार यानी 5 अप्रैल को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में हुआ था, जिसमें रवीना को पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया था।इस दौरान सोशल मीडिया पर उनके इस अवॉर्ड का वीडियो भी सामने आया है जिसमें भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक्ट्रेस रवीना टंडन को पद्मा श्री से सम्मानित करती नजर आई ।
1681034538 339479960 241875138292195 4122387073229182230 n
बता दे अवार्ड के बाद से ही रवीनकी खुशिया सातवे आसमान पर है, वही एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि ये एक सुन्दर पल था और वही् मु़झे इस बात की ख़ुशी है कि राष्ट्रपति ने मेरी सारी फिल्मों को देखा है ये उनका बड्डपन है कि उन्होंने अवार्ड देते हुए मुझसे कहा- कि ये उनके लिए सम्मान की बात है कि वो मुझे अवार्ड दे रही है। मैंने उनसे कहा था कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं ये अवार्ड आपके हाथ से ले रही हूँ।
1681034561 339503216 191661806966487 1037445763621343960 n
बता दे रवीना पिछले 3 दशक से बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी एक्टिव है एक्ट्रेस ने 100 से ज्यादा फिल्मों में अपना जबरदस्त किरदार निभाया है।वही सुपरहिट फिल्मों को अपने नाम कर रवीना ने अपने फैंस का दिल हर बार एक अलग और नए अंदाज में जीता है। 
1681034579 337181007 129978230035078 8907973607796723036 n
यही नहीं एक्ट्रेस ने साल 2021 में वेब सीरीज अरण्यक से डेब्यू किया है जिसके साथ एक्ट्रेस केजीएफ चैप्टर 2 में भी नजर आ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।