रवीना 90 के दशक की सबसे हिट और पसंद की जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। और आज भी वे अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में जानी जाती हैं।
रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और एथेनिक से लेकर वेस्टर्न तक हर लुक को स्टाइलिश तरीके से कैरी कर अपने फैंस से तारीफे बटोरती नजर आती हैं।
रवीना टंडन ने इस लुक में बेहद खूबसूरत व्हाइट ड्रेस को वियर किया है। इस ड्रेस का अपर डिजाइन फुल स्लीव शर्ट और लोअर डिजाइन धोती स्कर्ट जैसा है।
ये ड्रेस रवीना को काफी स्टाइलिश और फैशनेबल लुक दे रहा है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने ट्रांसपेरेंट हाई हील्स और ग्लोइंग स्मोकी आई मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है।
रवीना ने इस लुक में बोहो स्टाइल लाइटवेट डीप वी नेक जंपसूट को कैरी किया है।
रवीना का ये बोहो वाइब आउटफिट डे आउटिंग, बीच पार्टी, इवनिंग कॉकटेल पार्टी और शॉपिंग डेट के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
रवीना टंडन इस लुक में काफी खूबसूरत और आकर्षक नजर आ रही हैं। रवीना इस व्हाइट को-ऑर्ड-सेट में एकदम बॉस लेडी की तरह लग रही हैं।
इस तरह के को-ऑर्ड-सेट कैजुअल और फॉर्मल सभी मीटिंग और इवेंट्स में स्टाइल कर सकती हैं।
रवीना का ये खूबसूरत ग्रीन कलर का गाउन साइड कट से काफी स्टाइलिश और पार्टी परफेक्ट लुक दे रहा है।
रवीना ने इस लुक में पीच कलर की रफल स्टाइल शर्ट और ऑथेंटिक ब्राउन लेदर स्कर्ट को वियर किया है।