Raveena Tandon Looks: रवीना टंडन का ये खास अंदाज देख फैंस बोले वाह ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Raveena Tandon Looks: रवीना टंडन का ये खास अंदाज देख फैंस बोले वाह !

officialraveenatandon 1683614181 3098702799701397230 2256307028

रवीना 90 के दशक की सबसे हिट और पसंद की जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। और आज भी वे अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में जानी जाती हैं।

officialraveenatandon169953337432322426723655549992256307028

रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और एथेनिक से लेकर वेस्टर्न तक हर लुक को स्टाइलिश तरीके से कैरी कर अपने फैंस से तारीफे बटोरती नजर आती हैं।

officialraveenatandon170149812432487241942538195942256307028

रवीना टंडन ने इस लुक में बेहद खूबसूरत व्हाइट ड्रेस को वियर किया है। इस ड्रेस का अपर डिजाइन फुल स्लीव शर्ट और लोअर डिजाइन धोती स्कर्ट जैसा है।

officialraveenatandon170149812432487241943291850282256307028

ये ड्रेस रवीना को काफी स्टाइलिश और फैशनेबल लुक दे रहा है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने ट्रांसपेरेंट हाई हील्स और ग्लोइंग स्मोकी आई मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है।

officialraveenatandon169953337432322426723655210752256307028

रवीना ने इस लुक में बोहो स्टाइल लाइटवेट डीप वी नेक जंपसूट को कैरी किया है।

officialraveenatandon169953337432322426721726053972256307028

रवीना का ये बोहो वाइब आउटफिट डे आउटिंग, बीच पार्टी, इवनिंग कॉकटेल पार्टी और शॉपिंग डेट के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

officialraveenatandon168361418130987027995755249832256307028

रवीना टंडन इस लुक में काफी खूबसूरत और आकर्षक नजर आ रही हैं। रवीना इस व्हाइट को-ऑर्ड-सेट में एकदम बॉस लेडी की तरह लग रही हैं।

officialraveenatandon168361418130987027998187754682256307028 1

इस तरह के को-ऑर्ड-सेट कैजुअल और फॉर्मल सभी मीटिंग और इवेंट्स में स्टाइल कर सकती हैं।

officialraveenatandon 1709012677 3311760832441287343 2256307028

रवीना का ये खूबसूरत ग्रीन कलर का गाउन साइड कट से काफी स्टाइलिश और पार्टी परफेक्ट लुक दे रहा है।

officialraveenatandon166895056729756954915776016082256307028

रवीना ने इस लुक में पीच कलर की रफल स्टाइल शर्ट और ऑथेंटिक ब्राउन लेदर स्कर्ट को वियर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।