जायरा वसीम के बॉलीवुड को अलविदा कहने पर रवीना टंडन ने जताई नराजगी कह दी इतनी बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जायरा वसीम के बॉलीवुड को अलविदा कहने पर रवीना टंडन ने जताई नराजगी कह दी इतनी बड़ी बात

बीते रविवार को बॉलीवुड की अभिनेत्री जिन्होंने अमीर खान की फिल्म दंगल से डेब्यू किया था। अब उन्होंने

बीते रविवार को बॉलीवुड की अभिनेत्री जिन्होंने अमीर खान की फिल्म दंगल से डेब्यू किया था। अब उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह कर सबको हैरान कर दिया है। बता दें कि जायरा ने ये ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया है। अभिनेत्री ने कहा कि उनके धार्मिक होने में उनका काम यानी एक्टिंग बीच में आ रहा है। यहां तक कि उन्होंने ये भी कहा कि एक्टिंग उनके ईमान को भी प्रभावित कर रही है। 
1561969022 wasim
बता दें कि ये सब कुछ बीते रविवार के दिन अपने फेसबुक पेज पर पूरा विस्तार से लिखे एक पोस्ट में जायरा वसीम ने बॉलीवुड में अपने अच्छे कैरियर को छोडऩे के लिए धार्मिक कारणों का हवाला दिया है। लेकिन इसी बीच 18 वर्षीय जायरा वसीम के बॉलीवुड छोडऩे पर बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रवीना टंडन ने गुस्सा जाहिर किया है। 
1561969128 raveenatandon nd zaira wasim
रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर किया एक पोस्ट साझा,उन्होंने इसमें पोस्ट में लिखा है कि कोई फर्क नहीं पड़ता उन लोगों से जिन्होंने केवल 2 फिल्मों में काम किया और इस इंडस्ट्री के  प्रति अपनी कृतज्ञता भी जाहिर नहीं करते हैं। वो ये तक नहीं बताते की उन्हें यहां से क्या हासिल हुआ है। बस उम्मीद है अब यही है कि वह यहां से आसानी से निकल जाएं। अपने उल्टे रास्तों पर चलने वाली सोच को खुद तक ही सीमित रखे तो बेहतर होगा। 
1561968665 screenshot 1
यहाँ पड़े ट्विटर पोस्ट :https://twitter.com/TandonRaveena/status/1145327226490982400

अभिनेत्री ने इस वजह से बॉलीवुड को कहा अलविदा

जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोडऩे की बात सोशल मीडिया पर बताई है। उन्होंने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा है कि पांच साल पहले मैंने बॉलीवुड में आने का निर्णय लिया था। इसके बाद से ही मेरी लाइफ पूरी तरह से बदल गई। बॉलीवुड में ये पांच साल का मेरा अनोखा सफर काफी थकान से भरपूर रहा। मैं अपनी अंतरात्मा से लड़ती रही। अब मैं अपनी छोटी से जीवन में इतनी लंबी लड़ाई का सामना नहीं कर पा रही हूं। इस वजह से मैं बॉलीवुड से अपना रिश्ता-नाता हमेशा के लिए तोड़ रही हूं। जायरा ने आगे कहा कि मैंने ये फैसला काफी सोच समझ कर लिया है। अपनी इस पोस्ट में जायरा ने कुरान की आयतों का भी जिक्र किया है।

 

जायरा ने पूरी की अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग 

बता दें कि जायरा ने अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरूआत फिल्म दंगल से करी थी। अब उन्होंने फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में जायरा मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी के किरदार में दिखाई देंगी। 
1561969066 wasim1
इस फिल्म में जायरा के साथ प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म इस साल 11 अक्टूबर के दिन रिलीज होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।