इस खास शख्स को Raveena Tandon ने दिया पद्मश्री मिलने का श्रेय, नाम जानकर एक्ट्रेस पर होगा गर्व - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस खास शख्स को Raveena Tandon ने दिया पद्मश्री मिलने का श्रेय, नाम जानकर एक्ट्रेस पर होगा गर्व

इस साल के पद्मश्री सम्मान के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और साउथ फिल्म आरआरआर के कंपोजर एमएम

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है। रवीना ही नहीं उनके चाहने वालों की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। 90 के दशक में अपने अभिनय और खूबसूरती से लोगों का दिल जीतने वाली रवीना का नाम इस साल पद्मश्री पुरस्कार मिलने वालों की लिस्ट में शामिल है। इस बात से रवीना और उनके चाहने वालें काफी खुश हैं। 
1674727777 raveena tandon padma
वहीं रवीना टंडन ने इतने बड़ा पुरस्कार मिलने पर खुशी और आभार जताया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया। जब रवीना को इस सम्मान को लेकर सूचना मिली थी तो वे चौंक गई थीं। वहीं, एक्ट्रेस ने अपना यह सम्मान पिता रवि टंडन को समर्पित किया है। 
1674727748 resize 18 1
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में रवीना ने बताया कि जब कॉल करके उन्हें बताया गया कि उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया है तो उनका पहला रिएक्शन था, ‘क्या, मुझे पद्मश्री मिला है?’ रवीना को एक बार तो इस खबर पर यकीन ही नहीं हुआ था।
1674727650 321369216 739225890450639 3351413922848171030 n
वहीं इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पद्मश्री अवॉर्ड मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। इसी साथ ही अपने करियर और अब तक के फिल्मी सफर को लेकर खुलकर बात की। सबसे पहले उन्होंने बताया कि इस खबर के सामने आते ही उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से भर-भरकर बधाई मिल रही है। सोशल मीडिया पर फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।
1674727627 312358969 171364252216868 132351457326148037 n
रवीना टंडन ने पद्मश्री अवॉर्ड मिलने पर बात करते हुए कहा, “सम्मानित और आभारी महसूस कर रही हूं… धन्यवाद, भारत सरकार, मेरे काम और योगदान, मेरे जुनून और उद्देश्य- सिनेमा और कला को स्वीकार करने के लिए, जिसने मुझे न केवल फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि इससे परे भी काम करने का मुझे मौका दिया। मैं इसका श्रेय अपने पिता को देती हूं।”
1674727764 1020416 feature image 29
बता दें कि, इस साल रिपब्लिक डे से पहले पद्मपुरस्कार विजेताओं के नामों की लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में साउथ फिल्म ‘आरआरआर’ के म्यूजिक कंपोज़र एमएम कीरावाणी और एक्ट्रेस रवीना टंडन का नाम शामिल है। इससे पहले ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ के लिए कीरावाणी को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग अवॉर्ड से नवाजा गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।