रवीना टंडन परिवार संग हुई अपने ड्राइवर की शादी में शामिल,इस अंदाज में आईं नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रवीना टंडन परिवार संग हुई अपने ड्राइवर की शादी में शामिल,इस अंदाज में आईं नजर

बॉलीवुड जगत में कई सारे ऐसे सेलेब्स हैं जो अपने घर काम करने वालें लोग यानी नौकरों की

बॉलीवुड जगत में कई सारे ऐसे सेलेब्स हैं जो अपने घर काम करने वालें लोग यानी नौकरों की शादी-पार्टी में जाकर पार्टी को और ज्यादा खास बनाने में अपनी पूरी भूमिका अदा करते हैं। हाल ही में एक बार फिर से एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला है जहां पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने ड्राइवर की शादी में पूरे परिवार के साथ शिरकत की है।
1574752073 raveena
रवीना टंडन अपने ड्राइवर की शादी में शामिल हुई हैं। इस मौके पर खास बात यह हुई रवीना के साथ उनके पति अनिल थडानी,बेटी राशा और उनकी सासु मां उनके साथ पहुंची थी। 
1574752083 images (4)
इस दौरान  रवीना टंडन पिंक कलर का सूट और खुले बालों में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। वहीं उनकी बेटी राशा लाइट ग्रीन कलर का लहंगा पहने काफी सुंदर लग रही थीं। अब इस शादी समारोह की फोटोज सामने आने के बाद बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 
1574752088 images (3)
रवीना टंडन अपने से  जुड़े लोगों के बहुत करीब हैं फिर चाहे उनका ड्राइवर हो या फिर मेकअप आर्टिस्ट। इतना ही नहीं रवीना अपने दोनों बच्चों को भी लोगों से जुड़े रहने की सलाह देती है और अभिनेत्री ऐसे मौके पर अपने बच्चों को साथ भी लेकर जाती है। 
1574752496 73372047 278421433082943 796948441048491303 n
बता दें अभिनेत्री रवीना टंडन ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं इनमें दिलवाले,मोहरा,दुल्हे राजा,लाडला,अंदाज अपना अपना और छोटे मियां बड़े मियां जैसी फिल्म शामिल हैं।
1574752204 69987745 767945233622010 1910356702376814935 n
 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री ने कॉमेडी से लेकर इमोशनल और सीरियल रोल को उन्होंने शानदार तरह से निभाया है। इसी वजह से रवीना टंडन एक दौर में हर एक अभिनेता के साथ फिल्मों में दिखाई दी।
1574752218 raveena (2)
फिलहाल रवीना ने अब फिल्मों से दूरी बनाई हुई है। लेकिन पिछले दिनों रवीना को स्टार प्लस के सेलेब्स रियलिटी शो नच बलिए 9 में देखा गया था।
1574752294 66602785 474650433314925 4667845652737123889 n
खैर,अब रवीना के फैंस उनका बेसब्री  से इंतजार कर रहे हैं फिल्मों और टीवी शो में देखने के लिए। तो अब देखना यह होगा आखिरकार रवीना टंडन स्क्रीन पर कब वापसी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।