रतन राजपूत का कास्टिंग काउच पर खुलासा, 60 साल के प्रोड्यूसर ने रखी ऐसी डिमांड सुन उड़ जायेंगे होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रतन राजपूत का कास्टिंग काउच पर खुलासा, 60 साल के प्रोड्यूसर ने रखी ऐसी डिमांड सुन उड़ जायेंगे होश

रतन ने अब अपने साथ हुए कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस को लोगो के साथ शेयर किया है। एक्ट्रेस ने

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री देखने मे काफी ग्लैमरस लगती है, लेकिन ये इंडस्ट्री कभी- कभी लोगो की ज़िन्दगी मे अंधेरा भी फैला देती है। इस चकाचौंध भरी दुनिया का एक और चेहरा है जो कम ही लोगो को दिखाई देता है। ये चेहरा इतना भयानक है कि इसे देखने वालो के पैरों तले ज़मीन खिसक जाती है। आपको बता दे, यहाँ बात कास्टिंग काउच की हो रही है। 
1664186159 131976427 236536664534057 7185211443194799956 n
इन दिनों एक्टर्स खुलकर इंडस्ट्री के इस दूसरे पहलू पर खुलकर बात करने लगे है। ये बात अलग है कि इस हिम्मत को जुटाने मे उन्हें सालो का समय लग जाता है। ऐसी ही हिम्मत अब टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने भी दिखाई है। रतन ने अब अपने साथ हुए कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस को लोगो के साथ शेयर किया है।  
1664186170 275387022 695689688141038 9090896921403607549 n
एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो इंडस्ट्री में नई-नई थीं तो उन्हें भी कास्टिंग काउच झेलना पड़ा था। दरअसल, वो एक प्रोड्यूसर से मिलने पहुंची थीं, जिसकी उम्र 60-65 के करीब थी और उसने काम के बदले उनसे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा। रतन राजपूत का कहना है कि आज भी जब वो ये याद करती हैं, तो उन्हें बहुत गुस्सा आता है।
1664186178 jpg
रतन ने वीडियो में बताया कि साल 2007 में वो एक प्रोड्यूसर से मिलने पहुंची थीं, जो कि काफी मशहूर था। उसने उनसे कहा कि वो उनपर 4-5 लाख खर्च करने वाला है, जिससे उनका मेकओवर हो जाएगा। तब रतन ने उनसे पूछा, ‘लेकिन मैं क्यों करूं?’ तो प्रोड्यूसर ने इशारे में कहा, ‘आपको फ्रेंडशिप करना पड़ेगा।’
1664186187 104 1
जिसके जवाब मे रतन ने कहा, ‘आप मेरे पिता की उम्र के हो… मैं फ्रेंडशिप कैसे करूंगी?’ रतन की बात सुन उसने कहा, ‘सुनो… अगर मेरी बेटी भी एक्ट्रेस बनती तो उसके साथ भी मैं सोता।’ ये सुनकर रतन हैरान रह गईं और उन्हें कुछ समझ नहीं आया। वो बस बहाना बनाकर उस मीटिंग से निकल आईं। रतन कहती हैं जब भी उन्हें वो घटना याद आती तो वो गुस्से से भर जाती हैं। रतन का कहना है कि उन्होंने कभी काम के लिए कॉम्प्रोमाइज नहीं किया और वो अपनी शर्तों पर काम करती आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।