रतन राजपूत ने एक्टिंग को अलविदा कहकर शुरू की खेती बाड़ी? एक्ट्रेस ने अब फैंस को बताई पूरी सच्चाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रतन राजपूत ने एक्टिंग को अलविदा कहकर शुरू की खेती बाड़ी? एक्ट्रेस ने अब फैंस को बताई पूरी सच्चाई

टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत को लेकर इन दिनों खबरों का बाजार गर्म है। एक्ट्रेस को लेकर तरह- तरह

टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत को लेकर इन दिनों खबरों का बाजार गर्म है। एक्ट्रेस को लेकर तरह- तरह ही खबरे सामने आ रही है। दरअसल, काफी समय से रतन किसी भी शो मे नज़र नहीं आई है। ऐस मे उनको लेकर खबरे उड़ने लगी कि कही रतन ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा तो नहीं कह दिया। बता दे, इन रूमर्स ने तब और भी ज़ोर पकड़ लिया जब एक्ट्रेस की खेती- बाड़ी करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। 
1658132891 292058719 5239674052776777 3936452792907824298 n
दरअसल, इन दिनों रतन टीवी शोज से तो दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। एक्ट्रेस इन दिनों अपने व्लॉगस के चलते खूब सुर्खिया बटोर रही है। वही, पिछले दिनों ये खबर आई थी कि रतन राजपूत ने अब एक्टिंग को अलविदा कह दिया है और किसानी शुरू कर दी है। हालांकि इन सब मुद्दे पर रतन राजपूत ने चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब उन्होंने सच्चाई क्या है ये सबको बता दिया है। बता दें कोरोना की वजह से कई कलाकारों को काम नहीं मिल पाया था, जिसका सिलसिला अभी भी जारी है। 
1658133210 131976427 236536664534057 7185211443194799956 n
वही इस लिस्ट में रतन राजपूत का नाम भी शामिल है, जो काफी वक्त से इंडस्ट्री में दिखाई नहीं दे रही। अब हाल ही में रतन राजपूत ने अपने नए व्लॉग के जरिए इन खबरों के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे बारे में ऐसा क्यों लिखा जा रहा है कि काम नहीं है, इसलिए मुझे खेती करनी पड़ रही है। 
1658133429 272690766 461285375588989 5904767005282544268 n
क्या कोई एक्टर किसानी और एक्टिंग नहीं कर सकता है एक साथ? रतन ने आगे कहा कि जमीन का एक टुकड़ा भी नहीं है उनके पास, वो खेती भी दूसरे किसानों के खेतों में ही करती हैं। क्योंकि उनका जुनून है खेती करना, जिसे करके उन्हें काफी ज्यादा खुशी मिलती है। लेकिन रतन का कहना है कि इसका मतलब ये नहीं हुआ कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है। रतन का कहना है कि एक्टिंग तो वो कभी भी नहीं छोड़ने वालीं। 

 

अगले साल से वो फिर छोटे पर्दे पर एक्टिव हो जाएंगी, क्योंकि इस साल वो सिर्फ ट्रैवल करना चाहती हैं। फिलहाल रतन वेब सीरीज में काम करना चाहती हैं। अपने व्लॉग के आखिर में रतन ने प्रोड्यूसर से काम भी मांगा और कहा कि काम दो मुझे प्लीज। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि इसका बिल्कुल भी ये मतलब नहीं है कि उनके पास कुछ भी नहीं है करने के लिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।