Ratan Raajputh ने खोली साउथ इंडस्ट्री की घिनौनी सच्चाई, कहा 'बिना कोम्प्रोमाईज़ के काम नहीं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ratan Raajputh ने खोली साउथ इंडस्ट्री की घिनौनी सच्चाई, कहा ‘बिना कोम्प्रोमाईज़ के काम नहीं’

रतन राजपूत ने साउथ इंडस्ट्री को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है जिसके बाद एक बार फिर उनका

टीवी पार एक ऐसा शो आया था जिसे आज तक ऑडियंस भूल नहीं पाई। ये शो था ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ जिससे रतन राजपूत घर-घर में मशहूर हो गईं। वैसे तो एक्ट्रेस ने कई और शोज किए हैं लेकिन असली पहचान उन्हें इसी शो से मिली। रतन ने अपनी एक्टिंग से जो छाप छोड़ी है वो आजतक कायम है। हालांकि, एक्ट्रेस अब काफी समय से छोटे पर्दे से दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैंस से जुडी रहती हैं। रतन अपने डेली व्लॉगस शेयर कर अपने फैंस को पल-पल की खबर देती हैं। 
1690014251 272804028 462180048714101 3926570109088070681 n
वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच का खुलासा किया। उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का कच्चा-चिट्ठा खोलकर रख दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। इसके बाद रतन राजपूत एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब उन्होंने साउथ इंडस्ट्री को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है जिसके बाद एक बार फिर उनका नाम चर्चाओं में आ गया है। दरअसल, अब साउथ इंडस्ट्री का काला सच भी सामने आ गया है। रतन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि लोग साउथ इंडस्ट्री को काफी आदर्शवादी समझते हैं, लेकिन वहां भी कास्टिंग काउच काफी ज्यादा फैला हुआ है। 
एक्ट्रेस ने दावा किया है कि जब वो लाली का रोल प्ले कर रही थीं, तब उन्हें साउथ इंडस्ट्री से काम के लिए कई कॉल आए थे। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि उन कॉल पर रतन से कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था। अब रतन ने उन बीते हुए दिनों को याद किया और साउथ इंडस्ट्री का पर्दाफाश करते हुए कहा, ‘मुझे साउथ से कई फोन आते थे, कुछ बहुत अच्छे निर्देशकों से, लेकिन इसके साथ ही वे कहते थे कि रतन जी आपको थोड़ा वजन बढ़ाना होगा, आप बहुत पतली हैं।’ आपको बता दें, एक्ट्रेस ने बताया कि वो इस डिमांड से सहमत हो गई थीं, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने उन्हें हिला कर रख दिया। दरअसल, उनसे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था। 
1690014223 272916381 1021702935047611 3253293252163805220 n
रतन ने आगे कहा, ‘तब उस व्यक्ति ने कहा कि आप यहां के नियमों को पहले से ही जानती हैं। मैंने उनसे इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आप जानती हैं कि इंडस्ट्री में डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर और डीओपी भी हो सकते हैं। मैंने उनसे सीधे पूछा कि इसके बारे में क्या है और फिर उन्होंने कहा कि आप जानती हैं, यहां आपको कोम्प्रोमाईज़ करना होगा।’ जिसके बाद एक्ट्रेस ने इस ऑफर को ठुकरा दिया और कहा कि आज तक उन्हें साउथ से कोई ऑफर नहीं मिला है, जहां उन्हें कोम्प्रोमाईज़ करने के लिए नहीं कहा गया हो। रतन बोलीं, ”लोग बॉलीवुड के बारे में जो बात कर रहे हैं, वही साउथ में भी होता है। साउथ अभी भी अच्छा काम कर रहा है इसका कारण ये है कि वे अभी भी अपनी संस्कृति, रीति-रिवाजों, कपड़ों और हर चीज का सम्मान करते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।