Rasika Dugal Saree Look: ब्लैक साड़ी पर लाल-गुलाब चिपकाए 'मिर्जापुर' की 'बीना भाभी' ने ढाया कहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rasika Dugal Saree Look: ब्लैक साड़ी पर लाल-गुलाब चिपकाए ‘मिर्जापुर’ की ‘बीना भाभी’ ने ढाया कहर

Snapinsta.app4688248188744038115265207590948943083007074n1080 1

मिर्जापुर वेबसीरीज से लाइमलाइट में आने वाली एक्ट्रेस रसिका दुग्गल का एक फोटोशूट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Snapinsta.app46895538888226968344649991427833526504746551n1080

इस फोटोज में रसिका दुग्गल काले रंग की साड़ी पहने हुए नजर आ रही है।

Snapinsta.app4692213449176299103343299040860757136707054n1080

मिर्जापुर वेबसीरीज में काम करने वाली एक्ट्रेस रसिका दुग्ग्ल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत साड़ी में फोटोशूट पोस्ट किया है।

Snapinsta.app4688248188744038115265207590948943083007074n1080

इस फोटोशूट में रसिका दुग्गल काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही है, लोग उनके इस फोटोज को देख काफी पसंद कर रहे हैं।

Snapinsta.app4686963908928163297029411069333377262687285n1080

रसिका दुग्गल ने मिर्जापुर में बीना त्रिपाठी का रोल प्ले किया था, जो मिर्जापुर के किंग कालीन भैया की पत्नी बनी थी।

Snapinsta.app469258044127391996374924349057091237259082n1080

रसिका दुग्गल ‘मंटो’, ‘अधूरा’, ‘मेड इन हेवन’ और ‘किस्सा’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं।

Snapinsta.app4692213449176299103343299040860757136707054n1080

लेकिन उनको सबसे ज्यादा शोहरत मिर्जापुर वेबसीरीज से ही मिली थी।

Snapinsta.app46882055723127950490678865191174391987867544n1080 1

मिर्जापुर में रसिका ने कई इंटीमेट सीन भी किए थे, जो दर्शकों को काफी पसंद आया था।

Snapinsta.app4648989634040510026390309131624648127537971n1080

39 साल की रसिका दुग्गल का जन्म झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था, जहां उनका बचपन बीता

Snapinsta.app46488888617667304038643845689190957446725340n1080

रसिका दुग्गल ने साल 2007 में फिल्म ‘अनवर’ से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन उनको शोहरत मिलने में काफी वक्त लग गया।

Snapinsta.app4651816195494031245312081696261524789356531n1080

रसिका दुग्गल ने साल 2010 में एक्टर मुकुल चड्ढा से शादी कर ली।

Snapinsta.app4652256775889982871066964050391815465903824n1080

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।