रश्मिका ने शेयर की पुष्पा 2 के सेट से फोटो, फैन के डिमांड पर जवाब देने से खुद को रोक नहीं पाई एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रश्मिका ने शेयर की पुष्पा 2 के सेट से फोटो, फैन के डिमांड पर जवाब देने से खुद को रोक नहीं पाई एक्ट्रेस

फिल्म में साउथ की क्यूट एक्ट्रेस और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना को काफी पसंद किया गया था। अब

अल्लू अर्जून और रश्मिका
मंदाना की फिल्म पुष्पा बाक्स आफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। सोशल मीडिया पर हर
किसी के जुबान पर पुष्पा का फ्लावर डायलॉग छाया रहा। फिल्म को रिलीज हुए कई महीने
बीत गए लेकिन अभी तक लोगों के बीच इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। हाल ही में फिल्म के
दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरु हुई है। जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई। फिल्म
में साउथ की क्यूट एक्ट्रेस और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना को काफी पसंद किया गया
था। अब सेकेंड पार्ट की शूटिंग की घोषणा के बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हैं तो तरह
तरह के ट्वीट कर रहे हैं। इसी बीच एक फैन ने रश्मिका के लिए ऐसा ट्वीट किया कि
एक्ट्रेस खुद को रिप्लाई करने से रोक नहीं पाई।

1661249248 295781998 1487652118346703 1817230751343200367 n

पुष्पा: द राइज़ की शूटिंग की शुरुआत हो गई है। सोमवार को फिल्म
की टीम ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फिल्म के
सेट की पूजा समारोह की तस्वीरें वायरल होने लगी। ट्वीटर पर फैंस ने फोटोज को शेयर
कर अपनी एक्साइटमेंट को जाहिर किया। तस्वीरों में
रश्मिका एथनिक वियर में देखी गई। हालांकि अल्लू अर्जुन
तस्वीरों में नहीं थे क्योंकि वह इस समय न्यूयॉर्क में हैं।

1661249293 294817556 1377334902756075 842076056156288501 n

वहीं, एक फैन ने
एक तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से खास गुजारिश की। फैन ने
लिखा,
पुष्पा द रूल पूजा. बस एक निवेदन, श्रीवल्ली के चरित्र को मजबूत और प्रभावशाली
बनाएं। भाग 2 में डाली धनंजय के चरित्र चित्रण के लिए बहुत उत्सुक हैं।
फैन के इस रिक्वस्ट को एक्ट्रेस इग्नोर नहीं कर सकी।
रश्मिका ने फैन को रिप्लाई देते हुए लिखा कि “मैं उम्मीद करती हूं कि चलो
देखते हैं।”

1661249355 rraasshh

पुष्पा पार्ट वन
की कामयाबी को देखते हुए मेकर्स सेकेंड पार्ट पर पसीने की तरह पैसों को बहा रहे
हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो
, फिल्म पुष्पा: द रूल  काफी बड़े बजट
में बनने वाली है। खबरों के अनुसार करीब 500 करोड़ के बिग बजट में फिल्म को तैयार
किया गया है।

1661249456 243088024 1063027834431100 4086212015898636235 n

पुष्पा: द रूलअगले साल ही यानि 2023 
में सिनेमाघरों में रिलीज
होगी। इसलिए पूरे देशभर के लोग अब
पुष्पाके दूसरे पार्ट के आने का
बेस्रबी से इंतजार कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।