Rashmika Mandanna ने किया अपने पुष्पा को-एक्टर Allu Arjun को खास अंदाज़ में विश, ‘श्रीवल्ली’ ने पोस्ट कर लिखा- 'मेरे पुष्पराज...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rashmika Mandanna ने किया अपने पुष्पा को-एक्टर Allu Arjun को खास अंदाज़ में विश, ‘श्रीवल्ली’ ने पोस्ट कर लिखा- ‘मेरे पुष्पराज…’

आज यानी 8 अप्रैल को पुष्प फैम एक्टर अल्लू अर्जुन अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं उनके इस

साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अल्लू अर्जुन आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके इस खास दिन पर हर कोई उनके सुखी जीवन की कामना करते हुए उन्हें ढेरो बधाइयाँ दे रहा हैं। एक्टर के जन्मदिन पर फैंस और तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया पर जमकर उनके लिए बर्थडे विशेज़ पोस्ट करते नज़र आ रहे हैं। तो वहीं रश्मिका मंदाना ने भी सोशल मीडिया के जरिये अपने ‘पुष्पा’ को-एक्टर अल्लू अर्जुन को बड़े ही खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और उनके लिए प्रे की हैं। 
श्रीवल्ली ने किया अपने ‘पुष्पा’ को खास अंदाज में बर्थडे विश
1680948014 339676244 538061138491900 2057144488570791656 n
‘पुष्पा’ की श्रीवल्ली यानी इसकी मैन लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अर्जुन के साथ अपनी एक हैप्पी तस्वीर शेयर की है। फोटो में दोनों स्टार्स कैमरे के लिए स्माइल करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ रश्मिका ने एक्टर के लिए प्यारा कैप्शन भी लिखा है। रश्मिका ने लिखा, “मेरे पुष्पराज, अल्लू अर्जुन को जन्मदिन की शुभकामनाएं। पूरी दुनिया आपको पुष्पा के रूप में वापस एक्शन में देखने के लिए इंतजार कर रही है और मुझे उम्मीद है कि वे आपको ज्यादा से ज्यादा प्यार करेंगे। आपको ढेर सारा प्यार सर.”
‘पुष्पा’ ने श्रीवल्ली को कहा थैंक्यू
1680948100 screenshot 1
वहीं अल्लू अर्जुन ने भी रश्मिका की बर्थडे विश का जवाब देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटो को फिर से शेयर किया है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “थैंक यू सो मच श्रीवल्ली.”
सामांथा रुथ प्रभु ने भी किया अल्लू अर्जुन को विश
1680948022 340331388 946871153168367 3916956361914097701 n
ना सिर्फ रश्मिका मंदाना बल्कि एक्ट्रेस सामांथा रुथ प्रभु ने भी अल्लू अर्जुन को जन्मदिन की बधाई दी है। ‘पुष्पा 2’ के लेटेस्ट पोस्टर को शेयर करते हुए सामांथा ने लिखा, “वन एंड ओनली अल्लू अर्जुन को हैप्पी बर्थडे.आपकी तरह कम ही लोग मुझे इंस्पायर करते हैं. आप जो कर रहे हैं उसे करते रहने के लिए आपकी अच्छी हेल्थ और जबरदस्त एनर्जी की कामना करती हूं… गॉड ब्लेस’  वहीं अल्लू अर्जुन ने भी सामांथा की विश का रिप्लाई दिया और लिखा, “मेरी प्यारी सैम, आपका बहुत-बहुत थैंक्यू”
‘पुष्पा 2: द रूल’ का नया पोस्टर जारी

इन सबके बीच बता दें कि शुक्रवार को पॉपुलर तेलुगु एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने बर्थडे से पहले फैंस को तोहफा देते हुए अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ का पोस्टर शेयर किया था। पोस्टर में अल्लू अर्जुन बिल्कुल नए अवतार में नजर आये जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज़्यादा बढ़ गई। 
1680948249 pushpa 2
और साथ ही इस बार ‘पुष्पा’ फ्लावर की जगह फायर अंदाज में है। पोस्टर में अल्लू अर्जुन को हैवी गोल्ड और फूलों की ज्वैलरी से सजी साड़ी पहने हुए दिखाया गया है, साथ ही एक्टर ने झुमके और नोजरिंग के साथ चूड़ियां भी पहनी हैं। खास बात यह है कि उनके दाहिने हाथ में बंदूक भी है। इस पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।