Rashmika Mandanna Top 5 Movies: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली रश्मिका मंदाना की 5 बेहतरीन फिल्में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rashmika Mandanna Top 5 Movies: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली रश्मिका मंदाना की 5 बेहतरीन फिल्में

rashmikamandanna167965362930654792875316447211381101303 1

श्मिका मंदाना फिल्मी जगत की सफल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी शुमार है।

rashmikamandanna173272039435106355791423274311381101303 1

रश्मिका ने साउथ इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है। हालांकि एक्ट्रेस कन्नड़, मलयालम, तेलुगु और तमिल सहित सभी साउथ इंडियन भाषाओं की फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा हैं।

rashmikamandanna173280935135113818002072909861381101303 1

कर्नाटक राज्य के विराजपेट, कोडगु में जन्मी रश्मिका मंदाना नेशनल क्रश के रूप में भी काफी पॉपुलर हैं।

rashmika mandanna 1712924954 3344579387267780411 1381101303 2

साल 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा’ के बाद से रश्मिका को बॉलीवुड में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हो गई। महज आठ सालों में रश्मिका मंदाना ने कन्नड़ और तमिल फिल्मों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है।

rashmikamandanna172675373834605836398724721491381101303 1

आज हम एक्ट्रेस की उन फिल्मों के बारे में जिक्र करेंगे, जिन्होंने अब तक बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है।

BCVHHSDFFDFSD

किरिक पार्टी

रश्मिका मंदाना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2016 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक ‘किरिक पार्टी’ से की थी।

vijay

गीता गोविंदम

साल 2018 में रिलीज हुई रश्मिका मंदाना की टॉलीवुड फिल्म ‘गीता गोविंदम’ रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद से ही रश्मिका मंदाना देशभर में नेशनल क्रश बन गई थीं। ‘

BFVBGFGDFGSDFDERFE

चलो

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘चलो’ रश्मिका मंदाना के करियर की टर्निंग फिल्म बन कर साबित हुई। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में रश्मिका की यह पहली फिल्म थी। फिल्म ‘चलो’ उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक बनकर उभरी।

MHGVFDVDSDDSD

सरिलेरु नीकेव

साल 2020 में रश्मिका मंदाना को साउथ के सुपरस्टार एक्टर महेश बाबू के साथ तेलुगु फिल्म ‘सरिलेरु नीकेव’ में स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था।

alluarjunonline173288646435120286743616127216170645360 1

पुष्पा: द राइज

सुपरहिट ‘पुष्पा: द राइज’ में रश्मिका मंदाना ने अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना लिया था। रिलीज होते ही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की।

GVDFGRFRFRFT

देवदास

साल 2018 में रिलीज हुई रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘देवदास’ बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में रश्मिका साउथ के बड़े स्टार नागार्जुन, आकांक्षा सिंह, प्रभाकर और राव रमेश के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थी।

rashmikamandanna171336697533482873337754496651381101303 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।