रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए सामने आई बुरी खबर, पुष्पा 2 से कटेगा श्रीवल्ली का पत्ता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए सामने आई बुरी खबर, पुष्पा 2 से कटेगा श्रीवल्ली का पत्ता

साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। चर्चा है कि अल्लू अर्जुन स्टारर

साउथ की फिल्में आरआरआर और केजीएफ2 के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद अब फैंस सुपरहिट
फिल्म पुष्पा द राइज के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन और
रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा ने देश-दुनिया में अपना जादू बिखेर दिया था। फिल्म
के गानों से लेकर डायलॉग तक बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ गए थे। फिल्म में अल्लू
अर्जुन के स्टाइल ने सभी को अपना दीवाना बना दिया था। फिल्म के पहले पार्ट के
रिलीज के साथ ही फैंस ने फिल्म के सीक्वल की डिमांड शुरु कर दी थी।

1655545234 rashmika spicing up pushpa pressmeets

 फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा राजऔर साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के किरदार श्रीवल्लीको दोबारा बिग स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी बेचैन है।
हालांकि अब फिल्म के सीक्वल पुष्पा 2 की स्क्रिप्ट का लगभग पूरा हो चुका है और
जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरु होने वाली है। हालांकि इसी बीच फिल्म की लीड
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। चर्चा की मूवी
के डायरेक्टर सुकुमार ने श्रीवल्ली के रोल पर कैची चला दी है।

खबरों के मुताबिक, पुष्पा 2 में रश्मिका मंदाना के रोल को मेकर्स ने छोटा कर
दिया गया है। इसकी वजह फिल्म के दूसरे पार्ट में अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा
राज के राइज की कहानी दिखाई जाएगी। पुष्पा के सीक्वल में अल्लू अर्जुन के किरदार
पुष्पाराज की कहानी में उसकी यात्रा चंदन की लकड़ियों की स्मगलिंग के लिए साउथ
ईस्ट एशियन देशों तक दिखाई जाएगी। फिल्म में पुष्पाराज को जंगलों से पोर्ट्स तक ट्रैवल
करते हुए दिखाया जाएगा।

1655545209 pushpa 1595681941

बताया जा रहा है कि पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर पुष्पाराज को
पकड़ने के लिए पुलिस श्रीवल्ली को मोहरा बनाकर इस्तेमाल करने वाली है जिसकी वजह से
श्रीवल्ली की मौत भी हो जाएगी। इस तरह फिल्म में रश्मिका का किरदार खत्म हो जाएगा।
चर्चा ही डायरेक्टर सुकुमार का पुष्पा 3 बनाने का कोई मूड नहीं है। इसलिए फिल्म के
सीक्वल में श्रीवल्ली के किरदार का ट्रैजिक एंड दिखाए जाने की तैयारी है।

1655545335 rashmika mandanna

पुष्पा 2 में फहद फासिल और अनसूया भारद्वाज अहम भूमिकाओं में दिखने वाले हैं। फिल्म
की शूटिंग अगले महीने जुलाई से शुरु की जाएगी। इतना ही नहीं अगर सब कुछ प्लॉनिंग
के मुताबिक चला तो सीक्वल को इस साल के एंड तक रिलीज भी किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।