रश्मिका मंदाना ने फिर लूटा अपनी मासूमियत से सबका दिल, पैपराजी से पूछ बैठी ये मजेदार सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रश्मिका मंदाना ने फिर लूटा अपनी मासूमियत से सबका दिल, पैपराजी से पूछ बैठी ये मजेदार सवाल

साउथ के बाद अब रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में डंका बजाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही

साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई
रहती हैं। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग का कोई जवाब नहीं है। देश और दुनिया में
रश्मिका के चाहने वालों की लंबी लिस्ट है। अपनी क्यूट स्माइल से सबका दिल जीतने
वाली अभिनेत्री जल्द ही साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड में कदम रखने वाली है लेकिन
बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही एक्ट्रेस का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है।

1655189679 283110652 376037204566692 4803204046396052536 n

फिल्म पुष्पा द राइज फेम एक्ट्रेस रश्मिका अब हर किसी की पहली पसंद बन चुकी
है। उन्हें जब भी मुंबई में स्पॉट किया जाता है तो उन्हें अपने कैमरे में कैद करने
के लिए पैपराजी से लेकर फैंस के बीच एक अलग ही जंग छिड़ जाती है। एक बार फिर
एक्ट्रेस को मायानगरी में देखा गया, जिसके बाद उन्हें कैमरे में कैद करने को लेकर
पैपराजी में होड़ सी मच गई।

1655189707 275653836 1047287106000416 7460207450926547570 n

रश्मिका आज की बड़े सेलेब्स से कम नहीं है लेकिन आज भी वह फैंस और पैपराजी के
साथ काफी स्वीट बिहेव करती दिखाई देती है और यही वजह है कि एक्ट्रेस के चाहने वालो
की लिस्ट दिन प्रतिदिन लंबी होती जा रही है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो
सामने आया है जिसमें वह पैपराजी के सामने मुस्कुराते हुए पोज देती दिख रही है साथ
वह पैपराजी से एक मजेदार सवाल भी करती है जिसे देखकर हर कोई उनकी इस मासूमीयत पर
फिदा हो गया है।

हाल ही में रश्मिका मंदाना को मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान पैपराजी
उन्हें अपने कैमरों में कैद करने के लिए पहले से मौजूद थी, ऐसे में एक्ट्रेस ने
किसी को निराश नहीं करते हुए वहां रुककर सभी को स्माइल करते हुए पोज दिए है। इतना
ही नहीं इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ भी बड़े प्यार से फोटो क्लिक कराई।

1655189865 screenshot 2

1655189870 screenshot 3

1655189885 screenshot 6

1655189876 screenshot 4

1655189881 screenshot 5

उसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो
में नेशनल क्रश रह चुकी रश्मिका मंदाना पैपराजी से एक सवाल पूछती दिखाई दे रही है,
एक्ट्रेस कैमरे में पोज देते हुए पैप्स से पूछती है कि वह काफी उत्सुक हैं ये
जानने के लिए कि आकिरकार वो इन तस्वीरों का क्या करेंगे। अभिनेत्री इस मायूमियत पर
एक बार फैंस को बहुत प्यार आ रहा है।

1655189721 277866262 151401874035749 5081769912547715960 n

वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने
वाली है। वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के सात मिशन मजनू में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म
में सिद्धार्थ जासूस के रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा रश्मिका एनिमल में रणबीर
कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी सुपरहिट फिल्म
पुष्पा के सीक्वल में भी दिखाई देने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।