Rashmika Mandanna Saree Style: पहनें रश्मिका मंदाना जैसे कूर्गी स्टाइल में साड़ी ब्लाउज, दिखेंगी खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rashmika Mandanna Saree Style: पहनें रश्मिका मंदाना जैसे कूर्गी स्टाइल में साड़ी ब्लाउज, दिखेंगी खूबसूरत

rashmikamandanna170091565832438381084934246581381101303 2

आज के इस फैशन के दौर में क्या पहने और कैसे स्टाइलिश दिखें इस बात की बड़ी समस्या बनी रहती है। तो हम आपको बताते हैं कि जितना आप वेस्टर्न ड्रेस में स्टाइलिश लगते हैं उतना ही आप साड़ी पहन कर भी लग सकती हैं।

gaurvivdesai166651387429552550278768558061271234080

अगर आपको यकीन न हो तो आप रश्मिका मंदाना को ही देख लीजिये। रश्मिका मंदाना ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

rashmikamandanna167862420030568331393757606111381101303 2

साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का फैशन सेंस बहुत ही अच्छा और बेहतरीन है। उनका साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल औरों से बहुत अलग देखा गया है।

rashmikamandanna165642243028706018627060619551381101303

रश्मिका मंदाना ने अपने बेस्ट फ्रेंड की शादी की कुछ तस्वीरे शेयर की हैं जिसमें उनका साड़ी कैरी करने का स्टाइल थोड़ा अलग है और ये स्टाइल काफी कूल लग रहा है।

rashmikamandanna171923312233974961410681530271381101303 1

रश्मिका ने अपनी एक ब्लू कलर की सिल्क कूर्गी ड्रेपिंग स्टाइल में साड़ी में पिक्चर शेयर की है, जिसमें यह काफी सुंदर नजर आ रही हैं।

rashmikamandanna164649734927873442484737397401381101303

इस पिक्चर में रश्मिका ने कूर्गी ड्रेप साड़ी पहनी है। इसे कोडावा स्टाइल ड्रेपिंग के नाम से भी जाना जाता है। यह कर्नाटक की ट्रेडिशनल साड़ी है और इसको कैरी कर के रश्मिका काफी सुन्दर लग रही हैं।

rashmikamandanna165314792428431333155536230061381101303

मस्टर्ड ग्रीन शेड की ये कूर्गी ड्रेपिंग स्टाइल साड़ी में रश्मिका का लुक बहुत ही सिम्पल और खूबसूरत नजर आ रहा है।

rashmikamandanna167240347530046605814621192501381101303

सफ़ेद रंग की सिंपल साड़ी में रश्मिका कमाल लग रही हैं। इसमें उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। खुले हुए बाल और सिंपल सी साड़ी ने रश्मिका की खूबसूरती और ज्यादा बड़ा दी है।

rashmikamandanna170091565832438381084934246581381101303 2

अगर आप इस फेस्टिवल पर कुछ लाइटवेट पहनना चाहती हैं, तो आपके लिए इस तरह की पिंक साड़ी परफेक्ट रहेगी।

Snapinsta.app45048482511961071484002497994530493160477324n1080

अगर आप कुछ हल्का पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप रश्मिका की ये प्रिंटेड ब्लू साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।