रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट से कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें एक बार फिर वो साड़ी पहन इतराती नजर आई.
रश्मिका इन तस्वीरों में ब्लू कलर की साड़ी पहने हुए है. जिसके पल्लू पर उन्होंने ‘पुष्पा’ और ’श्रीवल्ली’ लिखावाया हुआ है. एक्ट्रेस ने अपना लुक मैचिंग ज्वेलरी के साथ पूरा किया है.
वहीं एक फोटो में रश्मिका कैमरे के सामने अपना सिग्नेचर पोज करती नजर आई. उन्होंने क्यूटी सी स्माइल के साथ हार्ट बनाया है. तस्वीरें शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘बस दो दिन और दोस्तों..पुष्पा 2 आ रही है. मैं बहुत ज्यादा खुश हूं’
वहीं इससे पहले एक्ट्रेस ने ‘पुष्पा 2’ के प्रमोशन इवेंट से एक फोटो शेयर की थी. जिसमें वो अल्लू अर्जुन के साथ डांस करती दिखाई दी थी.
रश्मिका का ये ग्रीन साड़ी लुक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं से फैंस का दिल लूट लिया था.
इन तस्वीरों में रश्मिका अपनी पतली कमर भी फ्लॉन्ट करती दिखाई दी थी. एक्ट्रेस की ये फोटोज भी ‘पुष्पा 2’ के एक प्रमोशन इवेंट की हैं.
बता दें कि रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.