Rashmika Mandanna Saree Look: ‘श्रीवल्ली’ बनकर फिर साड़ी में इतराईं रश्मिका मंदाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rashmika Mandanna Saree Look: ‘श्रीवल्ली’ बनकर फिर साड़ी में इतराईं रश्मिका मंदाना

46916585515332075740565347224228564086705953n

रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट से कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें एक बार फिर वो साड़ी पहन इतराती नजर आई.

46916876213860199590445698284803035778532517n

रश्मिका इन तस्वीरों में ब्लू कलर की साड़ी पहने हुए है. जिसके पल्लू पर उन्होंने ‘पुष्पा’ और ’श्रीवल्ली’ लिखावाया हुआ है. एक्ट्रेस ने अपना लुक मैचिंग ज्वेलरी के साथ पूरा किया है.

46913594213435938203573825357604736552858436n

वहीं एक फोटो में रश्मिका कैमरे के सामने अपना सिग्नेचर पोज करती नजर आई. उन्होंने क्यूटी सी स्माइल के साथ हार्ट बनाया है. तस्वीरें शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘बस दो दिन और दोस्तों..पुष्पा 2 आ रही है. मैं बहुत ज्यादा खुश हूं’

468809259183072414792053612667896964638878938n 1

वहीं इससे पहले एक्ट्रेस ने ‘पुष्पा 2’ के प्रमोशन इवेंट से एक फोटो शेयर की थी. जिसमें वो अल्लू अर्जुन के साथ डांस करती दिखाई दी थी.

46882666412934333183270892269834306394713971n

रश्मिका का ये ग्रीन साड़ी लुक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं से फैंस का दिल लूट लिया था.

4684982285432671352814385018884060836259456n 1

इन तस्वीरों में रश्मिका अपनी पतली कमर भी फ्लॉन्ट करती दिखाई दी थी. एक्ट्रेस की ये फोटोज भी ‘पुष्पा 2’ के एक प्रमोशन इवेंट की हैं.

46881889812336016277198587486738636558322385n 1

बता दें कि रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।