Rashmika Mandanna Saree Look : लाल साड़ी पहन 'पुष्पा 2' एक्ट्रेस श्मिका मंदाना ने दिखाईं दिलकश अदाएं, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rashmika Mandanna Saree Look : लाल साड़ी पहन ‘पुष्पा 2’ एक्ट्रेस श्मिका मंदाना ने दिखाईं दिलकश अदाएं, देखें तस्वीरें

rashmikamandanna173201938335047550659822895111381101303

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर चर्चाओं में हैं।

rashmikamandanna173201938335047550663094489761381101303

बीते दिनों बिहार के पटना जिले में पुष्पा 2 का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस दौरान एक्ट्रेस के लुक को देखकर फैंस उन पर दिल हार गए।

rashmikamandanna173201938335047550660160821701381101303

बता दें कि एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते हैं।

rashmikamandanna173201938335047550659824930421381101303

एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट रेड साड़ी में फोटोशूट करवाया है, जिसमें उनका कातिलाना अंदाज देखकर फैंस एक बार फिर से उनके कायल हो गए हैं।

rashmikamandanna172061786934091122401844104091381101303 2

इन फोटोज में आप देख सकते हैं रश्मिका मंदाना ने खूबसूरत सी बरगंडी कलर की साड़ी पहनी हुई है।

rashmikamandanna172061786934091122398992792301381101303 2

इस साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। एक्ट्रेस की साड़ी पूरी प्लेन है सिर्फ पल्लू पर चौड़ा सा बॉर्डर था।

rashmikamandanna170532173332807989492184216421381101303 1

एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ काफी हैवी सा नेकलेस कैरी किया था। पर्ल और कुंदन के जड़े नेकपीस उनके इस लुक पर चार चांद लगा रहा है।

rashmikamandanna172216932734221268076217946601381101303 1

साड़ी के इस लुक को और भी ज्यादा निखारने के लिए उन्होंने कानों में बड़े इयररिंग्स पहने हुए थे।

rashmikamandanna170195786132525807468141741781381101303 1

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रश्मिका मंदाना आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट्स फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।