Rashmika Mandanna Highest Grosser Film: ये हैं रश्मिका मंदाना की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rashmika Mandanna Highest Grosser Film: ये हैं रश्मिका मंदाना की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

46095132414902470483034281193005728775990942n

रश्मिका मंदाना को फिल्मों में कदम रखे कुछ ही साल हुए हैं, लेकिन आज वो साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस कहलती हैं

44072118915752308499958215294256875020934770n

एक्ट्रेस ने सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा में भी अपनी दमदार पहचान बना ली है, चलिए नजर डालते हैं उनकी हाईएस्ट ग्रोसर फिल्मों की लिस्ट पर….

1642068961806

इस लिस्ट का सबसे पहला नाम अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’ है. जिसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया था, फिल्म ने ऑल ओवर इंडिया में 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की थी

1 1492518713

ये रश्मिका मंदाना की डेब्यू फिल्म थी जो कि उस दौर में ब्लॉकबस्टर रही थी, फिल्म ने करीब 41 करोड़ रुपए कमाए थे.

रश्मिका मंदाना और साउथ के प्रिंस महेश बाबू की फिल्म ‘सरिलेरू नीकेवारु’ भी सुपरहिट थी. इसने करीब 176 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

vijay 1597559521

इस फिल्म में रश्मिका मंदाना अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के साथ नजर आई थी. ये भी हिट रही थी. फिल्म ने करीब 112 करोड़ रुपये कमाए थे.

Rashmika In Devadas

रश्मिका की फिल्म ‘देवदास’ भी हिट रही थी. जिसमें नागार्जुन भी नजर आए थे. फिल्म ने तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर करीब 42 करोड़ का बिजनेस किया था.

pogaru controversy

ध्रुव सरजा के साथ आई रश्मिका मंदाना की ये कन्नड़ फिल्म भी हिट रही थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ रुपए बटोरे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।