रश्मिका मंदाना को फिल्मों में कदम रखे कुछ ही साल हुए हैं, लेकिन आज वो साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस कहलती हैं
एक्ट्रेस ने सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा में भी अपनी दमदार पहचान बना ली है, चलिए नजर डालते हैं उनकी हाईएस्ट ग्रोसर फिल्मों की लिस्ट पर….
इस लिस्ट का सबसे पहला नाम अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’ है. जिसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया था, फिल्म ने ऑल ओवर इंडिया में 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की थी
ये रश्मिका मंदाना की डेब्यू फिल्म थी जो कि उस दौर में ब्लॉकबस्टर रही थी, फिल्म ने करीब 41 करोड़ रुपए कमाए थे.
रश्मिका मंदाना और साउथ के प्रिंस महेश बाबू की फिल्म ‘सरिलेरू नीकेवारु’ भी सुपरहिट थी. इसने करीब 176 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
इस फिल्म में रश्मिका मंदाना अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के साथ नजर आई थी. ये भी हिट रही थी. फिल्म ने करीब 112 करोड़ रुपये कमाए थे.
रश्मिका की फिल्म ‘देवदास’ भी हिट रही थी. जिसमें नागार्जुन भी नजर आए थे. फिल्म ने तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर करीब 42 करोड़ का बिजनेस किया था.
ध्रुव सरजा के साथ आई रश्मिका मंदाना की ये कन्नड़ फिल्म भी हिट रही थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ रुपए बटोरे थे.