रश्मिका मंदाना ने फिर पुष्पा के सिग्नेचर स्टेप से लूटा फैंस का दिल, इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रश्मिका मंदाना ने फिर पुष्पा के सिग्नेचर स्टेप से लूटा फैंस का दिल, इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

पुष्पा फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस

पुष्पा फेम एक्ट्रेस
रश्मिका मंदाना ने भले ही अपना बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया हो लेकिन उनकी बॉलीवुड
गलियारों में उनके चर्चे कम नहीं है। वह इस वक्त की सबसे बड़ी स्टार बन चुकी हैं।
फैंस के साथ-साथ पैपराजी के बीच भी एक्ट्रेस की
पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बनी है। एक्ट्रेस की एक झलक पाने के
लिए फैंस काफी बेकरार रहते है।

1655807511 324 rashmika

हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई में स्पॉट किया गया। जहां पैपराजी ने
रश्मिका से एक स्पेशल रिक्वेस्ट की। जिसे एक्ट्रेस ने मान लिया जिसका वीडियो सोशल
मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहा है। वीडियो पर फैंस तो उनकी तारीफों के पुल बांध
रहे है लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें ओवर एक्टिंग की दुकान बता दिया है।

1655807539 rashmika spicing up pushpa pressmeets

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रश्मिका का वीडियो इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी
अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें रश्मिका मुंबई एयरपोर्ट से निकलती दिखाई दे
रही है तभी पैपराजी उन्हें घेर लेती है और उनसे उनकी सुपरहिट फिल्म पुष्पा का आइकॉनिक
स्टेप करने की डिमांड करने लगते है। पेप्स की डिमांड सुनकर पहले तो एक्ट्रेस शरमा
जाती है लेकिन फिर भी वह उन्हें निराश नहीं करती है और बड़े ही खूबसूरत अदांज में
अपने को-एक्टर अल्लू अर्जुन के स्टाइल को कॉपी कर वहां मौजूद सभी लोगों को खुश कर
देती हैं।

इस वीडियो में रश्मिका ब्लैक कलर के ट्रैक सूट के साथ ब्लैक गॉगल्स लगाई बेहद
प्यारी लग रही हैं। उन्होंने अपने बालों की पोनी बना रखी है
, साथ ही नो-मेकअप लुक में भी उनका चेहरा बेहद ग्लो कर रहा है। उनका लेटेस्ट
वीडियो इंटरनेट की दुनिया में धमाल मचा रहा है। वीडियो पर लोगों के ताबड़तोड़ रिएक्शन
आ रहे हैं।

1655807116 screenshot 1

1655807120 screenshot 2

1655807127 screenshot 3

1655807133 screenshot 4

1655807137 screenshot 5

पुष्पा फेम एक्ट्रेस की वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा,’यार ये कितनी क्यूट है।दूसरे ने लिखा,’ओवर एक्टिंग भी ज्यादा हो
गई।
वहीं, एक अन्य लिखते हैं,’इसके अलावा भी कुछ कर लो।इस तरह यूजर्स, क्लिप पर मिली-जुली
प्रतिक्रियाएं देते नजर आए हैं।

1655807550 277605897 687651369321214 2370476538180356336 n

वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना साउथ सिनेमा में अपना जादू चलाने के
बाद बॉलीवुड में सबको अपना दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं। रश्मिका जल्द ही अपनी
बॉलीवुड डेब्यू फिल्म मिशन मजनू में बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ
रोमांस करती दिखाई देने वाली हैं।

1655807559 277866262 151401874035749 5081769912547715960 n

इसके अलावा भी एक्ट्रेस के पास कई सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं जिनमें दो
बॉलीवुड फिल्में है, रणबीर कपूर के साथ एनिमल और अमिताभ बच्चन के साथ गुड बॉय में
रश्मिका नजर आने वाली हैं। वहीं साउथ फिल्म थलपति 66 में भी वह लीड रोल में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।